राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस व चंद्रशेखर आजाद अमर रहें के बच्चों ने लगाये नारे
विद्यालयों और महाविद्यालयों में झंडोत्तोलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गयेभभुआ नगर. जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में मंगलवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बच्चों की टोली, गांव हो या शहर, सुबह में ही प्रभातफेरी निकाल कर नगर भ्रमण किया और वंदे मातरम्, गांधी जी अमर रहें, सुभाष चंद्र बोस अमर रहें, चंद्रशेखर आजाद अमर रहें के नारे लगाये. बच्चों ने नारों से क्षेत्र में गूंज उठे. जिले के सभी विद्यालयों में संस्थापक और प्रिंसिपल ने आन-बान-शान के साथ तिरंगा झंडा फहराया और उपस्थित लोगों ने तिरंगे को सलामी दी. झंडोत्तोलन के बाद कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये़ इसमें बच्चों ने नृत्य, राष्ट्रभक्ति पर आधारित नाट्य और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किये. इस मौके पर बच्चे रंग-बिरंगे भेष में सज-धज कर अपने-अपने विद्यालय पहुंचे और राष्ट्रीय पर्व के दिन उनमें उत्साह साफ देखा जा सकता था.
शहर स्थित महाविद्यालयों और स्कूलों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष व्यवस्थाएं की गयी. एसबीबीपी कॉलेज में प्रिंसिपल एसपी शर्मा ने झंडा फहराया और सलामी दी. डीएवी विद्यालय में निदेशक दिनेश सिंह पटेल, केकड़ा गांव स्थित बीएड कॉलेज में निदेशक राजीव सिंह, और लक्ष्य पब्लिक स्कूल में कन्हैया सिंह ने तिरंगे को सलामी दी.
सीबीएसइ कंपिटेटिव विद्यालय में फहराया गया तिरंगाभभुआ नगर के मोहनिया बाजार स्थित सीबीएसइ कंपिटेटिव विद्यालय में शुक्रवार को हर्षोल्लास और कदमताल के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया. विद्यालय की चेयरपर्सन शाहिदा बेगम ने तिरंगे की सलामी दी. इसके साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें बच्चों ने झांकी और देशभक्ति गीत सहित देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर प्रिंसिपल मोहम्मद एमडी हसीमुद्दीन, छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

