10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालयों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मजबूत करने के दिये सुझाव

- मानव भारती हेरिटेज स्कूल में मॉक यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन

– मानव भारती हेरिटेज स्कूल में मॉक यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन -मर्यादा, अनुशासन और लोकतांत्रिक तरीके से सदर का संचालन प्रतिनिधि, चांद. संविधान दिवस के अवसर पर मानव भारती हेरिटेज स्कूल के ऑडिटोरियम में मॉक यूथ पार्लियामेंट का भव्य व सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य, उप-प्रधानाचार्य, एचएम जूनियर विंग विनय पांडेय, एचएम प्राइमरी विंग विपिन सिंह तथा सीनियर सेकेंडरी विंग के शिक्षक उपस्थित रहे. इस मॉक पार्लियामेंट का आयोजन व संचालन सोशल साइंस विभाग के अजय शाह और नितेश तिवारी ने कक्षा नौ और 11 के विद्यार्थियों के सहयोग से किया. विद्यार्थियों ने संसद की कार्यप्रणाली को जीवंत रूप देते हुए एक लोकतांत्रिक माहौल प्रस्तुत किया, जिनमें रुलिंग पार्टी के सदस्य के रूप में तेजसी, आयुष, सदाब, आदित्य, अंशिका, श्रुति, साक्षी, ज़ारा, वैष्णवी, अदिति गुप्ता, अनन्या, इकरा और माधवी आदि शामिल रही, जबकि विपक्षी पार्टी के सदस्य के रूप में प्राची, अदीबा, राधा, विमल, आराध्या, प्रतिष्ठा, श्री, अंकिता, आस्था, समृद्धि, सौम्या और अंश मिश्रा शामिल रहे. सचिवालय स्टाफ की भूमिका में अंजलि, अनुश्री और रिया की भूमिका में रही एवं स्पीकर की भूमिका में ईक्षा रही. – शिक्षा व्यवस्था में सुधार रहा सत्र का मुख्य विषय चर्चा में डिजिटल शिक्षा, ग्रामीण व शहरी शिक्षा का अंतर, स्किल आधारित शिक्षा, शिक्षा में समान अवसर और कोचिंग सेंटर्स की बढ़ती भूमिका जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ. विपक्ष ने कोचिंग संस्थानों की बढ़ती निर्भरता पर चिंता व्यक्त की, जबकि सत्तारूढ़ पक्ष ने तर्क दिया कि सही दिशा में मार्गदर्शन मिलने से कोचिंग से भी छात्रों को काफी लाभ मिलता है. दोनों पक्षों ने समाधान के रूप में स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मजबूत करने और कोचिंग पर निर्भरता कम करने के सुझाव दिये. स्पीकर इक्षा ने पूरे सदन की मर्यादा, अनुशासन और लोकतांत्रिक तरीके से संचालन बनाये रखने में भरपूर सहयोग किया. विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना विद्यार्थियों ने प्रश्नकाल, शून्यकाल, बिल प्रस्तुति और मतदान प्रक्रिया जैसी संसदीय कार्यवाही का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया. मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों की तर्कशक्ति, नेतृत्व क्षमता, वक्तृत्व कौशल और संसदीय ज्ञान की सराहना की. मौके पर प्राचार्य विकास कुमार पांडेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्य, नेतृत्व, संवाद कौशल और जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना को विकसित करते हैं. अंत में अजय शाह और नितेश तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और ऐसे शिक्षाप्रद कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की बात कही. मौके पर काफी संख्या में छात्र छात्राएं तथा शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel