भभुआ नगर. बिहार दिवस को लेकर चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन यानी रविवार को शहर के जगजीवन स्टेडियम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार गीत से हुआ व बिहार गीत के बाद मानव भारती हेरिटेज विद्यालय चांद के छात्रों द्वारा जटायू वध और सीताहरण की झांकी दिखायी गयी. छात्र कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुत दी गयी. इधर, छात्र कलाकारों द्वारा दी गयी प्रस्तुति की लोगों ने खूब सराहा की व तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गुंजायमान को उठा. वहीं, शहर के हवाई अड्डे के पास स्थित एमएसआइटी पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा भी बिहार के लोक आस्था के महापर्व छठ गीत की शानदार प्रस्तुति दी गयी. कलाकारों ने किसानों पर आधारित नाटक की भी प्रस्तुति दी. कलाकारों ने नाटक के माध्यम से किसानों की आने वाली परेशानी को दिखाते हुए खेतों में सोहनी, धान की रोपनी आदि की झांकी ने सबको झकझोर कर रख दिया. इसके साथ ही संत लारेंज विद्यालय सहित कई विद्यालयों के छात्रों द्वारा नाटक व नृत्य गायन आदि की शानदार प्रस्तुति दी गयी. गौरतलब है कि बिहार दिवस के मौके पर प्रथम दिन शहर के जगजीवन स्टेडियम में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ हिंदी की मशहूर गायिका मधुरिमा बसु द्वारा दमा दम मस्त कलंदर…., डफली वाले…. सहित कई गानों की प्रस्तुति पर देर राम तक दर्शक झूमते दिखे थे. इसी कड़ी के तहत दूसरे दिन भी जिला प्रशासन द्वारा कल्चरल प्रोग्राम के साथ-साथ अन्य कई तरह के आयोजन किये गये थे. इस दौरान एडीएम, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विवेक पांडे, अनिल दुबे सहित कोई विद्यालयों के निदेशक, जनप्रतिनिधि व आम लोग मौजूद थे. बिहार दिवस के मौके पर जगजीवन स्टेडियम में आयोजित छात्रों के कल्चरल प्रोग्राम का दृश्य अधिकारी हो या स्थानीय लोग सभी अपने मोबाइल के कैमरे में खूबसूरत दृश्यों को कैद करते दिखे. = सड़क सुरक्षा की दिलायी गयी शपथ बिहार दिवस के कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला की अध्यक्षता में जगजीवन स्टेडियम में मौजूद सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आम लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी. इसमें कहा मैं यह शपथ लेता हूं कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करूंगा व बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन नहीं चलाऊंगा, बिना सीट बेल्ट बांधे चार पहिया वाहन नहीं चलाऊंगा. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करूंगा. तेज गति और गलत तरीके से वाहन नहीं चलाऊंगा. अपने परिवार, समाज व संपर्क के सभी लोगों को भी वाहन चलाते समय यातायात के नियमों व प्रावधानों का पालन करने हेतु प्रेरित करूंगा. मैं सड़क पर दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की हमेशा मदद करने के साथ एक स्वच्छ स्वस्थ सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने का प्रयास करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है