21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मायावती के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

KAIMUR POLITICAL NEWS.बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भभुआ आगमन को लेकर उत्साह जोरों पर है. हवाई अड्डा स्थित मैदान में आयोजित होने वाली जनसभा के लिए मंच, पंडाल और सुरक्षा व्यवस्था का काम तेजी से चल रहा है.

भभुआ शहर.

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भभुआ आगमन को लेकर उत्साह जोरों पर है. हवाई अड्डा स्थित मैदान में आयोजित होने वाली जनसभा के लिए मंच, पंडाल और सुरक्षा व्यवस्था का काम तेजी से चल रहा है. पूरे परिसर को नीले और सफेद रंग की सजावट से आकर्षक रूप दिया जा रहा है, जो बसपा के प्रतीक रंगों का प्रतिनिधित्व करता है. जनसभा स्थल पर सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता तैयारियों का जायजा लेते दिखे. मंच निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, वहीं ध्वनि व्यवस्था और सुरक्षा बैरिकेडिंग का काम अंतिम चरण में है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि मायावती का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए ऐतिहासिक साबित होगी. स्थानीय कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कोई मंच की सजावट में जुटा है तो कोई जनसभा में आने वाले समर्थकों के स्वागत की तैयारी कर रहा है. कार्यकर्ता रवि पटेल ने कहा कार्यकर्ताओं में नया जोश आया है. जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके. जनसभा स्थल का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel