भभुआ सदर. रमजान महीने में रविवार को चांद दिखायी देने के बाद सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार शहर सहित पूरे जिले में अकीदत, भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईद का त्योहार भभुआ, मोहनिया सहित पूरे जिले में शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ मना. पर्व को लेकर सोमवार सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोगों में खुशी देखी गयी. इस दौरान शहर के जगजीवन स्टेडियम सहित शहर के तमाम मसजिदों, ईदगाहों सहित इमामबाड़े में ईद की नमाज अदा की गयी और अल्लाह से देश में अमन-चैन की दुआ मांगी. नमाज के बाद जुटे लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी. जगजीवन स्टेडियम में ईदेन इंतजामिया कमेटी के सदर शराफत अली नाज, सेक्रेटरी इरशाद अहमद खान, अमजद अली आदि की ओर से बेहतर इंतजाम किया गया था. जहां हाफिज कारी मौलाना आफताब आलम के नुमाइंदगी में ईद की नमाज पढ़ी गयी. नमाज के बाद खुतबा पढ़ा गया. इस दौरान काफी संख्या में मुस्लिम समाज से जुड़े लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंचे और नमाज के लिए कतार के पंक्ति में बैठे और नमाज खत्म होने के बाद, उन्होंने स्टेडियम में उपस्थित सभी से मिलकर ईद की मुबारकबाद स्वीकार की. खासकर, नमाज पढ़ने आये छोटे छोटे बच्चों को देख वह काफी खुश हुए और उनके सिर पर हाथ फेरा और हाथ मिला उन्हें भी ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान जुटे जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने भी स्टेडियम में नमाज खत्म होने के बाद लोगों से गले मिल उन्हें ईद की बधाई दी. सोमवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा ईद के मुबारक मौके पर भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में सुबह साढ़े आठ बजे, तो ईदगाह मस्जिद में सवा आठ बजे नमाज पढ़ी गयी. जगजीवन स्टेडियम में हाफिज आफताब आलम और ईदगाह मस्जिद में जनाब मौलाना मोहसिन रजा के जेरे इमामत में ईद की नमाज पढ़ी गयी और नमाज के साथ मुल्क और कौम की तरक्की के लिए खुदा से दुआएं मांगी. इसके अलावा शहर के अन्य मस्जिदों और ईदगाह में भी ईद की नमाज पढ़ी गयी. द पर्व को लेकर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय द्वारा भी साफ सफाई के अलावा पेयजल का बढ़िया इंतजाम किया गया था. ईद की नमाज को लेकर स्टेडियम के समीप मेला भी लगा रहा, जहां बच्चे चाट पकौड़ी सहित विभिन्न खाद्य पदार्थ के लिए दौड़ लगाते रहे. = सुबह से ही दिखने लगी शहर में रौनक ईद के त्योहार को लेकर सुबह से ही शहर में रौनक दिखी. सुबह साढ़े आठ बजे मुख्य नमाज शहर के जगजीवन स्टेडियम में अदा की गयी. इस मौके पर काफी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों के लोग स्टेडियम में जुटे व ईद की नमाज अदा की. इसके अलावा शहर के ईदगाह मसजिद, दक्षिण मुहल्ला पठान टोली मसजिद, नवाबी मुहल्ला जुमा मसजिद आदि जगहों पर बड़ी संख्या में मुस्लिम लोगों ने नमाज अदा की और परिवार सहित अपने प्रदेश के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी. नमाज खत्म होने के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव, डीडीसी ज्ञान प्रकाश, एसडीएम विजय कुमार, डीएसपी मुख्यालय गजेंद्र कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, नप इओ संजय उपाध्याय, बीडीओ सतीश कुमार, सीओ पुरुषोत्तम कुमार, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व नप अध्यक्ष अमरदेव सिंह, समाजसेवी अजय सिंह, रमजान अंसारी, लोजपा आर के प्रदेश उपाध्यक्ष अख्तर अंसारी सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और आम लोग मौजूद रहकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. उद्घोषणा अमजद अली और शराफत अली नाज कैमूरी ने की. = विधि व्यवस्था व सुरक्षा के रहे तगड़े इंतजाम सोमवार को ईद के त्योहार को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन भी चौकस नजर आया. मुख्य नमाज स्थल जगजीवन स्टेडियम के अलावा शहर के संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ एसआई और पुलिस के जवान तैनात रहे. शहर में भी पुलिस सुबह पांच बजे से ही गश्त करती रही. इसके अलावा चौक चौराहों और गली मुहल्लों में भी पुलिस के जवान सादी वर्दी में तैनात रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

