21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहनिया में 204.6 ग्राम हेरोइन, गांजा, कट्टा व नकदी के साथ तीन गिरफ्तार

KAIMUR NEWS.बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर चलाये जा रहे समकालीन अभियान के तहत कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मोहनिया थाना पुलिस ने दो अलग-अलग छापेमारी में मादक पदार्थ, अवैध शराब, हथियार व नकदी के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सख्ती तेज, एक लाख रुपये नकद बरामद

मोहनिया शहर.

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर चलाये जा रहे समकालीन अभियान के तहत कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मोहनिया थाना पुलिस ने दो अलग-अलग छापेमारी में मादक पदार्थ, अवैध शराब, हथियार व नकदी के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगो में जयप्रकाश गुप्ता, पिता- स्व. सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, – उसरी, इरफान अंसारी उर्फ बुल्लु अंसारी, पिता- गुलबास अंसारी, ग्राम मोहनिया वार्ड नं.-12, उमाशंकर निषाद उर्फ छोटू चौधरी उर्फ आर्या चौधरी, पिता- मुन्ना चौधरी, निवासी- मल्लाह टोली, सभी थाना मोहनिया, जिला कैमूर के निवासी हैं. जिसकी जानकारी कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने रविवार को मोहनिया थाना में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर को गुप्त सूचना के आधार पर मोहनिया थाना क्षेत्र के उसरी गांव में छापेमारी की गयी, जहां से एक अभियुक्त को 26.610 लीटर विदेशी शराब, 1100 ग्राम गांजा, एक कट्टा और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, 26 अक्तूबर को गुप्त सूचना पर मोहनिया वार्ड नं.-12 में छापेमारी कर पुलिस ने 204.6 ग्राम हेरोइन, एक लाख एक हजार चार सौ रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. बरामद सामान में 26.610 लीटर शराब, 1100 ग्राम गांजा, एक देसी कट्टा, 204.6 ग्राम हेरोइन, मोबाइल दो, बाइक एक व एक लाख एक हजार चार सौ रुपये नतद शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी हैं. जिसमें उमाशंकर निषाद उर्फ छोटू चौधरी पहले शिवसागर थाना कांड संख्या 291/25 में एनडीपीएस एक्ट में नामजद है. अन्य अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इस संबंध में कैमूर अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शराब, गांजा, हेरोइन व अवैध कट्टा बरामद किया गया हैं, जिसमे तीन आरोपी को गिरफ्तार किये गये हैं. बरामद हेरोइन करीब पांच लाख के कीमत का अनुमान लगाया जा रहा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel