कर्मनाशा. यूपी बिहार बाॅर्डर पर नौबतपुर स्थित बीपीएस पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र विशाल सिंह ने विगत दिनों तालकटोरा स्टेडियम, नयी दिल्ली में आयोजित बॉक्सिंग की एशियाई चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें लगभग 15 देश के खिलाड़ियों ने भाग लिया. विशाल सिंह का पहला मुकाबला नेपाल से हुआ, जिसमें इन्होंने विजय हासिल की. दूसरा मुकाबला वाॅकओवर रहा. इसके बाद इनका मुकाबला उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी से हुआ, जिसमें इन्होंने कांस्य पदक जीता है. विशाल सिंह बीपीएस पब्लिक स्कूल का एक होनहार खिलाड़ी हुआ करता था. वह उसने देश-विदेश की कई प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं. विशाल की जीत पर विद्यालय में बुलाकर उसे सम्मानित किया गया. विशाल सिंह को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर पीके सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे देश में अलग-अलग क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. यह विद्यालय के लिए बड़े ही गर्व की बात है. वहीं, इस मौके पर मैनेजर अमित दुबे ने उन्हें बधाई देते हुये कहा कि यह बच्चा भविष्य में निश्चित ही देश का नाम रोशन करेगा. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

