= नशामुक्ति के लिए अपने क्षेत्र में पिंकी कुमारी ने चलाया था जागरूकता अभियान प्रतिनिधि, भभुआ नगर. नशामुक्ति दिवस के अवसर पर अधिवेशन भवन सचिवालय पटना में आयोजित राज्यस्तरीय मुख्य समारोह में कैमूर जिले का नाम एक बार फिर गौरवान्वित हुआ. समारोह के दौरान मध्य विद्यालय मुठनी की शिक्षा सेवक पिंकी कुमारी को नशामुक्ति अभियान में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मद्य निषेध विभाग के मंत्री ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. शिक्षा सेवक पिंकी कुमारी लंबे समय से अपने क्षेत्र में नशा उन्मूलन के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं. उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया. महिलाओं और किशोरियों को नशे से दूर रहने और परिवार के सदस्यों को रोकने-टोकने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावे वे विद्यालय परिसर और समुदाय में नियमित रूप से जनजागरूकता अभियान चलाती रही हैं, जिसमें स्लोगन लिखना, गोष्ठी आयोजित करना, प्रभातफेरी में नेतृत्व करना और बालिकाओं के बीच संवाद कार्यक्रम शामिल हैं. समारोह में मंत्री ने कहा कि नशामुक्त बिहार का लक्ष्य तभी पूरा होगा. जब समाज के हर वर्ग के लोग अभियान से जुड़ेंगे. उन्होंने पिंकी कुमारी जैसे जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मियों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि ऐसे लोगों की सक्रियता से ही गांव-गांव में नशामुक्ति का संदेश तेजी से फैल रहा है. इधर, सम्मान पाकर पिंकी कुमारी ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि उन सभी लोगों का है, जो इस मुहिम को सफल बनाने में लगातार सहयोग दे रहे हैं. उन्होंने आगे भी नशामुक्त बिहार बनाने के संकल्प के साथ कार्य जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

