भभुआ नगर. प्रभात खबर का असर एक बार फिर जिले में देखने को मिला है. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रखंड नियोजन इकाई रामपुर सह नियोजन इकाई के सचिव बीडीओ रामपुर ने कार्रवाई करते हुए झाली विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयराम राम को प्रधानाध्यापक के प्रभार से हटाते हुए अनुशासनिक कार्रवाई करने के साथ झाली विद्यालय में कार्यरत फिजिकल शिक्षक सरफराज राइन को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. दरअसल, झाली विद्यालय में शिक्षकों द्वारा मुर्गा पार्टी मनाये जाने का वीडियो विगत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे द्वारा कमेटी गठित कर मामले की जांच करायी गयी थी. कमेटी द्वारा जांच के बाद दी गयी रिपोर्ट के आधार पर डीइओ व डीपीओ स्थापना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झाली विद्यालय के सात शिक्षक व पांडेपुर विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक को निलंबित कर प्रपत्र क गठित करने का आदेश जारी किया था. इसके साथ ही झाली विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयराम राम व फिजिकल शिक्षक सरफराज राइन पर कार्रवाई करने के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखा था. लेकिन, डीइओ द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद भी नियोजन इकाई द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर प्रभात खबर ने 19 जून को प्रकाशित अपने अंक में अब तक एचएम व फिजिकल शिक्षक पर नहीं हुई कार्रवाई शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इधर, प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रखंड नियोजन इकाई रामपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक जयराम राम को पद से हटाते हुए अनुशासन कार्रवाई का आदेश जारी किया है. साथ ही फिजिकल शिक्षक को भी निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

