भभुआ शहर. भीषण तपिश भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. गर्मी के कारण पूरे दिन लोग घरों में रहने को विवश हैं. जून महीने में उमस भरी गर्मी की इंट्री के साथ ही शहर सहित आसपास के इलाकों में बिजली के दिन रात की आंखमिचौनी और लो वोल्टेज की समस्या शुरू हो गयी है. स्थिति ऐसी है कि, बिजली रहते हुए भी रात के अंधेरे में लोगों को गर्मी से बेचैन होकर टहलना पुराने जमाने की याद दिला रही है. सूरज की तपिश व उमस भरी गर्मी से बचने के लिए जहां लोग घरों से निकलने में गुरेज कर रहे हैं. वहीं, शहर के पप्पू कुमार, टिंकू यादव, अखिलेश कुमार, अनिल सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि लो वोल्टेज व बिजली की आंख-मिचौनी से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. = तपिश भरी गर्मी से ट्रांसफार्मर को पानी डालकर किया जा रहा है ठंडा तेज गर्मी और लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफाॅर्मर का तापमान काफी बढ़ जा रहा है. इस स्थिति से निबटने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफऍर्मर पर पानी डालकर उसे ठंडा करने की कोशिश की जा रही है. बुधवार को जहां शहर का तापमान 42 डिग्री रहा, वहीं, विद्युत ट्रांसफॉर्मर का तापमान 80 डिग्री पार कर जा रहा है. ऐसे में विद्युत कर्मी पावर हाउस में लगे ट्रांसफॉर्मर पर पाइप से पानी की बौछार कर उसके तापमान को नियंत्रित कर रहे हैं. साथ ही अर्थिंग के तार में भी बार-बार पानी देकर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को ठीक रखने की कोशिश की जा रही है. विद्युत कंपनी के तकनीकी कर्मियों की माने तो ट्रांसफॉर्मर का तापमान 70 डिग्री से ऊपर जाने के बाद उसे जलने की आशंका बढ़ जाती है. इस समय हर 30 व 60 मिनट के अंतराल पर ट्रांसफॉर्मर का तापमान 80 डिग्री पार करने लग रहा है. ऐसे में उसे पानी देकर ठंढा किया जा रहा है. ट्रांसफॉर्मर में लगे अर्थ के तार को हमेशा पानी देकर उसे ठंडा रखा जा रहा है, ताकि ट्रांसफार्मर को सही विद्युत प्राप्त हो और उसे उपभोक्ताओं तक आपूर्ति की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

