रोगी कल्याण समिति की बैठक में मरीजों की दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा
चैनपुर.
प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सर्वांगीण विकास व मरीज को दी जाने वाली सुविधाओं पर विचार- विमर्श किया गया. बैठक के बाद रोगी कल्याण समिति के सदस्य मरीज से मिले और उनका हाल जाना. बैठक के दौरान समिति ने मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देने का निर्णय लिया. इसके लिए अस्पताल की व्यवस्थाओं को पारदर्शी और प्रभावी बनाया जायेगा. समिति नियमित रूप से बैठक कर अस्पताल की कार्यपाली की समीक्षा करेगी और मरीजों के सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि इस बैठक के दौरान मरीज के बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई निर्णय लिये गये. अस्पताल की साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर भी गहन विचार- विमर्श किया गया. इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

