19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : अवरैया माध्यमिक विद्यालय की जमीन की बंदोबस्ती का ग्रामीणों ने किया विरोध

कुदरा प्रखंड की बहेरा पंचायत स्थित अवरैया माध्यमिक विद्यालय की जमीन की मंगलवार को हो रहे बंदोबस्ती कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया

पुसौली. कुदरा प्रखंड की बहेरा पंचायत स्थित अवरैया माध्यमिक विद्यालय की जमीन की मंगलवार को हो रहे बंदोबस्ती कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया और इसे रोक दिया गया, जिसके बाद अब सीओ द्वारा भी अगले आदेश तक बंदोबस्ती कार्य को रोक दिया गया है. अब दोनों पक्ष के लोगों को कागजात के साथ कार्यालय बुलाया गया है., जहां दोनों पक्ष के लोगों की बात सुनने के बाद सीओ आगे की कार्रवाई करेगी. जानकारी के अनुसार, बहेरा पंचायत स्थित अवरैया विद्यालय के नाम पर पांच एकड़ खेती योग्य जमीन है, जिसकी डाक बंदोबस्ती के लिए हेडमास्टर द्वारा सीओ को आवेदन दिया गया था. इसके आलोक में सीओ द्वारा मंगलवार को डाक बंदोबस्ती की तिथि निर्धारित की गयी थी. इसको लेकर विद्यालय परिसर में बंदोबस्ती लेने वाले के साथ काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. यहां ग्रामीणों द्वारा विद्यालय की जमीन की बंदोबस्ती का विरोध किया गया. इसकी सूचना हेडमास्टर द्वारा सीओ को दी गयी. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए फिलहाल बंदोबस्ती कार्य को रोक दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय की जमीन की बंदोबस्ती नहीं होगी और यहां खेल मैदान बनना चाहिए, जहां गांव व विद्यालय के बच्चे खेलेंगे. यहां अब दोनों पक्ष को सुनने के बाद सीओ द्वारा आगे की कार्रवाई की जायेगी. # 3 लाख 54 हजार में हुई थी जमीन की बंदोबस्ती कुदरा प्रखंड की बहेरा पंचायत स्थित अवरैया माध्यमिक विद्यालय के नाम पर पांच एकड़ खेती योग्य जमीन है. हरेक वर्ष विद्यालय द्वारा प्रशासन के सहयोग से जमीन की बंदोबस्ती कर उसकी राशि को विद्यालय के विकास कार्य में लगाया जाता था. यहां तीन साल के लिए पिछली बार 3 लाख 54 हजार रुपये में बंदोबस्ती की गयी थी. इस बार भी 3 साल के लिए बंदोबस्ती का कार्य किया जा रहा था. इसकी सूचना पर काफी संख्या में विद्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बंदोबस्ती कार्य को रोक दिया. इसके बाद अगले आदेश तक बंदोबस्ती कार्य को स्थगित कर दिया गया है. # क्या कहते हैं ग्रामीण –इस संबंध में ग्रामीण पवन सिंह ने बताया विद्यालय के नाम पर 5 एकड़ जमीन है, जिस जमीन पर खेल मैदान बनाने की मांग ग्रामीण जनता कर रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में खेल मैदान बच्चों के लिए उपलब्ध हो सके. –इस संबंध में देवंता देवी ने बताया विद्यालय की जमीन है, जिसकी बंदोबस्ती की जाती है. बच्चों को खेलने के लिए काफी दिक्कत होती है. इसलिए हमलोगों की मांग है कि खेल मैदान बने और विद्यालय की जमीन बंदोबस्ती न हो. –इस संबंध में सुनीता देवी ने बताया यहां खेलने के लिए बच्चों का कोई मैदान नहीं है. बच्चों के लिए एक खेल मैदान जरूर होना चाहिए. इसलिए विद्यालय की जमीन की बंदोबस्त नहीं की जाये. –इस संबंध में संजय पासवान ने बताया विद्यालय की जमीन का बंदोबस्त किया जा रहा था, जिसका हमलोग विरोध किये हैं. बच्चों के लिए खेल मैदान बनाने की हमलोग मांग करते हैं. –इस संबंध में रंजन पासवान ने बताया विद्यालय का भवन अच्छा बन गया है, लेकिन कोई खेल का मैदान नहीं है. विद्यालय की पांच एकड़ जमीन है, जिसका बंदोबस्त किया जाता है. हमलोगों की मांग है कि हरेक पंचायत में विद्यालय की जमीन पर खेल मैदान बनाया जा रहा है, यहां भी पर्याप्त जमीन उपलब्ध है, इसलिए खेल मैदान बनाया जाये. # क्या कहते हैं हेडमास्टर इस संबंध में विद्यालय के हेडमास्टर राम प्रवेश राम ने बताया विद्यालय की जमीन का हरेक बार बंदोबस्ती की जाती थी, जिसके आलोक में इस बार भी बंदोबस्ती की जा रही थी. लेकिन ग्रामीणों ने विरोध किया, जिसकी सूचना सीओ सहित विभाग को दी गयी है. सभी लोगों की मांग है कि जमीन की बंदोबस्ती न हो, खेल मैदान बने. जो भी वरीय अधिकारी का निर्देश होगा, उसका पालन किया जायेगा. # क्या कहती हैं सीओ इस संबंध में पूछे जाने पर कुदरा सीओ शशि सिंह ने बताया विद्यालय की जमीन की बंदोबस्ती की जानी थी, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. इसे देखते हुए फिलहाल बंदोबस्ती कार्य को रोक दिया गया है. ग्रामीणों और हेडमास्टर को बुलाया गया है. दोनों पक्ष के लोगों की बात सुनने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel