भभुआ नगर. विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) की जानकारी देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार से मोबाइल इवीएम डेमोस्ट्रेशन वैन का संचालन शुरू हो गया. इस वैन का मुख्य उद्देश्य लोगों को इवीएम और वीवीपैट की प्रक्रिया से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है, ताकि वोटर बिना किसी भ्रम और संकोच के मतदान कर सकें.
लाइव डेमो और सवाल-जवाब: वैन में मौजूद प्रशिक्षित कर्मी इवीएम का बटन दबाने से लेकर वीवीपैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का लाइव डेमोस्ट्रेशन करेंगे. मौके पर ही नागरिकों के सवालों के जवाब भी दिये जायेंगे. इसके अलावा ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर और बैनर के जरिये भी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि यह पहल खासकर प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी उपयोगी होगी. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संचालित यह वैन चुनाव तक जिले के सभी 953 मतदान केंद्रों पर जाकर लोगों को मतदान की प्रक्रिया समझायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

