भभुआ ग्रामीण. सदर अस्पताल भभुआ सहित जिले के अन्य सरकारी अस्पताल के डाक्टरों द्वारा गुरुवार से अगले तीन दिनों के लिए ओपीडी सेवा ठप कर दी गयी है. इस दौरान सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल के ओपीडी के सामने अपनी मांगों के समर्थन में प्रर्दशन किया गया. सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा का गुरुवार से लेकर शनिवार तक बहिष्कार कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि राज्य के शिवहर, गोपालगंज, मधुबनी जिले में वहां के जिला पदाधिकारी द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति को लेकर चिकित्सकों का वेतन रोक दिया गया है, साथ ही उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा है. इसके अलावा शिवहर जिले में वहां के जिला पदाधिकारी द्वारा चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया, जिसे लेकर वहां के चिकित्सक अनिश्चितकालीन ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर रहे हैं, उन्हीं के समर्थन में भाषा ने यह निर्णय लिया है कि 27 से 29 मार्च तक ओपीडी सेवा का बहिष्कार पूरे राज्य के चिकित्सक करेंगे. इसी आवाहन पर जिले के भी चिकित्सकों द्वारा ओपीडी सेवा का बहिष्कार किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के समक्ष चिकित्सकों के कई मांग लंबित है लेकिन इस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा. = बड़ी संख्या में बीमार मरीजों को लौटना पड़ा घर गुरुवार से चिकित्सकों द्वारा ओपीडी सेवा का बहिष्कार किये जाने से मरीज को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन चिकित्सकों के हड़ताल के कारण उन्हें बीमार अवस्था में ही वापस घर लौटना पड़ा. मरीज अपनी परेशानियों को लेकर सदर अस्पताल में इधर से उधर दौड़ते रहे, लेकिन उनका कोई सुनने वाला नहीं था. सबसे अधिक बुजुर्ग मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इमरजेंसी में मरीजों की उमड़ रही भीड़ डॉक्टरों के ओपीडी सेवा बहिष्कार के बाद इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ दिख रही है. डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को बढ़ते मरीजों की संख्या से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर ओपीडी बंद रहने से दूरदराज से आयी प्रेगनेंसी मरीजों को काफी परेशानियों का सामना झेलना पड़ा. भभुआ सदर अस्पताल में प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों में डाॅ विनोद कुमार, डाॅ किरण सिंह, डाॅ त्रिभुअन सिंह सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

