रामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन के सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में क्षेत्र अंतर्गत सभी 82 बीएलओ व सुपरवाइजर का सोमवार को बीडीओ दृष्टि पाठक व प्रशिक्षक रामाशीष कुमार की उपस्थिति में दिये गये परीक्षण का ऑनलाइन मूल्यांकन कराया गया. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्तर व विधान सभा स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षण प्राप्त बीएलओ का आइआइआइडीइएम द्वारा मूल्यांकन किया जा चुका था. इस क्रम में यह उल्लेख करना है कि वैसे बीएलओ जो विधान सभा स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, का मूल्यांकन अभी तक नहीं किया गया था. उक्त सभी बीएलओ (विधान सभा स्तर पर प्रशिक्षित) का मूल्यांकन मोबाइल एप द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रखंड स्तर पर एक पाली में किया गया है. एप के माध्यम से मूल्यांकन किया जाने से संबंधित क्रियाविधि ससमय उपलब्ध करायी गयी थी. ऑनलाइन मूल्यांकन की प्रक्रिया का समय तीन से साढ़े तीन बजे तक था. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिभागियों के मूल्यांकन हेतु संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड स्तर पर उपयुक्त स्थल को चिह्नित करते हुए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया गया था. सभी बीएलओ के मोबाइल नंबर व वाट्सएप नंबर लिया गया था, ताकि ऑनलाइन मूल्याकन के समय लिंक के माध्यम से सभी प्रतिभागी के साथ प्रश्न शेयर किया गया. सभी बीएलओ ने अपने अपने मोबाइल से ऑनलाइन मूल्यांकन दिया. मौके पर मूल्यांकन के समय पदाधिकारी, सभी बीएलओ व सुपरवाइजर उपस्थित थे. …भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर 82 बीएलओ व सुपरवाइजरों ने लिया भाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है