9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता मुंडेश्वरी का किया दर्शन-पूजन

चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार की श्रद्धालुओं ने माता मुंडेश्वरी के दर्शन-पूजन किये. इसकी पुष्टि न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह ने की. उन्होंने बताया मंदिर का पट खुलने से पहले ही दर्शनार्थियों की लंबी लाइनें धाम परिसर में लगी थी.

भगवानपुर. चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार की दोपहर तक करीब 70 हजार श्रद्धालुओं ने माता मुंडेश्वरी के दर्शन-पूजन किये. इसकी पुष्टि न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह ने की. उन्होंने बताया मंदिर का पट खुलने से पहले ही दर्शनार्थियों की लंबी लाइनें धाम परिसर में लगी थी. इस दौरान प्रातः छह बजे मंदिर का पट खुलने के बाद सर्वप्रथम धार्मिक न्यास के पुजारियों द्वारा माता रानी मुंडेश्वरी, मंदिर के गर्भगृह में विराजमान पंचमुखी महामंडलेश्वर महादेव व उनके सम्मुख स्थापित भगवान श्री गणेश का पूजन-अर्चन किये जाने के साथ-साथ मां मुंडेश्वरी की नियमित रूप से की जाने वाली मंगला आरती की गयी, फिर दर्शनार्थियों द्वारा माता मुंडेश्वरी का दर्शन-पूजन करने का सिलसिला जो आरंभ हुआ, वह पूरे दिन चलता रहा. नवरात्र के पहले दिन जगत जननी मुंडेश्वरी धाम में दर्शनार्थियों की भीड़ कुछ इस कदर उमड़ी थी कि मंदिर व धाम परिसर में जिधर नजर घुमाएं, उधर लोेग ही लोग दिखाई दे रहे थे. इस दौरान दर्शनार्थियों के भीड़ को नियंत्रित करने में न्यास, पुलिस व स्काउट गाइड कर्मियों के पसीने छूट गये. भीड़ का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि दर्शनार्थी जैसे ही प्रवेश कर रहे थे, उसके अगले ही पल में देवी महामाया की महज झलक पाकर व मन-ही-मन माता का ध्यान लगाते हुए मंदिर के निकास द्वार से बाहर निकल जा रहे थे. हालांकि, काफी भीड़ होने की वजह से झलक पाकर भी आस्थावान श्रद्धालु काफी संतुष्ट दिखे, वहीं धाम परिसर में लगे लाइनों में खड़े दर्शनार्थी माता रानी मुंडेश्वरी की एक झलक पाने के लिए अपनी-अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और न्यास समिति द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार महाशक्ति का दर्शन-पूजन करने के लिए धीरे-धीरे ही सही मगर लक्ष्य की ओर क्रम से बढ़ते रहे. कई दर्शनार्थी ऐसे भी दिखे, जिनका माता मुंडेश्वरी का दर्शन पाने में विलंब होते देख सब्र का बांध टूटा जा रहा था और वे आगे लाइन में खड़े श्रद्धालुओं का नंबर काटने या फिर निकास द्वार से ही प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, धाम के प्रवेश व निकास द्वार पर मुस्तैद खड़े कर्मियों के सक्रियता से ऐसे भक्तों के मंसूबे पर पानी फिरता देखा गया और आखिरकार उन्हें धार्मिक न्यास समिति द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुकूल ही दर्शन-पूजन करने पर बाध्य होना पड़ा. इधर, न्यास के सचिव अशोक कुमार सिंह माता आदिशक्ति का दर्शन-पूजन करने के बाद धाम परिसर में पूरे दिन उपस्थित रहकर यहां पहुंचने वाले आस्थावान श्रद्धालु देवी भक्तों के सुरक्षा व सुविधाओं का जायजा लेने के साथ-साथ अधीनस्थ पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते देखे गये. वृद्ध श्रद्धालुओं को दर्शन में दी गयी प्राथमिकता सचिव ने बताया कि एक अनुमानित आंकड़े के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे तक करीब 70 हजार श्रद्धालु माता मुंडेश्वरी के दर्शन पूजन कर चुके थे, संभावना है कि संध्या आरती तक यह आंकड़ा सवा लाख के पार पहुंच सकता है. धाम परिसर तथा धाम के निचले हिस्से में स्थित आईबी बैरियर को मिलाकर न्यास द्वारा दो कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. इनमें से एक कंट्रोल रूम से धाम पहाड़ी पर स्थित वाहन पार्किंग व सड़क पर लगने वाले जाम को नियंत्रित किया जा रहा है, जबकि दूसरे कंट्रोल रूम से अनाउंसमेंट के जरिये श्रद्धालुओं के भीड़ को नियंत्रित किये जाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को उनके अपने जनों से बिछड़ने, उनके किसी भी वस्तु के खोने इत्यादि जैसे समस्याओं के समाधान के दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं. धार्मिक न्यास के अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण ने बताया कि सचिव अशोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार धाम पहुंचने वाले असहाय व वृद्ध श्रेणी के श्रद्धालुओं को माता आदिशक्ति के दर्शन-पूजन के लिए पहले प्राथमिकता दी जा रही है. धाम के विभिन्न हिस्सों में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर दिवाकर गिरी, पीटीसी पुलिस पदाधिकारी रविंद्र ठाकुर व बिनोद मेहरा, थाने के मुंशी नवीन कुमार समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी ड्यूटी में तैनात देखे गये. वहीं, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व अतिरिक्त बल भी धाम के विभिन्न हिस्सों में पूरे दिन मुस्तैद डटे रहे. फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel