भभुआ नगर. शहर के टाउन हाइस्कूल में चल रहे शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज के साथ मारपीट करने वाले दोनों आरोपित शिक्षकों को डीपीओ स्थापना ने जवाब तलब किया है. डीपीओ ने दोनों आरोपित शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है. साथ ही यह चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर जवाब नहीं देते हैं तो दोनों लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. दरअसल, मामला यह है कि शहर के टाउन हाइस्कूल में आगामी विधानसभा निर्वाचन कार्य को संपन्न करने के लिए मास्टर प्रशिक्षक द्वारा निर्वाचन कार्य के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लेकिन, प्रशिक्षण सत्र के दौरान अधौरा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनी कला में पदस्थापित दो शिक्षकों मयंक कुमार तिवारी व सुजीत कुमार गिरि ने अनुशासनहीन व्यवहार करते हुए मास्टर ट्रेनर के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज किया. इतना ही नहीं दोनों शिक्षकों व मास्टर प्रशिक्षक से हाथापाई करने तक की स्थिति उत्पन्न कर दी. प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित अन्य शिक्षकों व अधिकारियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभालते हुए दोनों शिक्षकों को अलग-अलग किया. हालांकि, इस तरह की घटना होने के बाद मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा इसकी सूचना तत्काल नोडल पदाधिकारी को दे दी गयी थी. नोडल पदाधिकारी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेजी गयी. इधर, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी के भेजे गये पत्र पर डीपीओ ने तत्काल उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्ट जवाब देने का निर्देश दिया है. डीपीओ ने स्पष्ट कहा है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इस प्रकार का असंयमित व्यवहार किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कहा है कि शिक्षक समाज के निर्माणकर्ता होते हैं, और यदि प्रशिक्षण के दौरान ही वे इस प्रकार का अनुशासनहीन आचरण प्रदर्शित करते हैं, तो यह न केवल उनकी पेशेवर छवि को प्रभावित करता है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है. विभाग का रुख सख्त बताते हुए जारी आदेश में डीपीओ ने यह भी कहा है कि यदि उक्त शिक्षकों का जवाब असंतोषजनक पाया गया, तो उनके विरुद्ध सेवा शर्तों के अनुरूप कठोर कार्रवाई की जायेगी. = प्रशिक्षण छोड़ कर जाने से रोकने पर किया गाली-गलौज प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ को लिखे गये पत्र में कहा है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम छोड़ कर बीच में ही जाने लगे, तो मास्टर ट्रेनर ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम पांच बजे तक चलेगा, और बीच में प्रशिक्षण छोड़ कर नहीं जाना है. इसी बात पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दोनों शिक्षक आग बबूला हो गये और अपने जगह से खड़े होकर मास्टर प्रशिक्षक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे. हालांकि मौके पर मौजूद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अन्य शिक्षकों द्वारा बीच बचाव करते हुए मामले को शांत कराया गया, नहीं तो मामला बढ़ भी सकता था. इसलिए दोनों शिक्षको पर निर्वाचन नियमावली के तहत कार्रवाई की जाये. = शिक्षक संगठनों ने की निंद्रा स्थानीय स्तर पर भी इस घटनाक्रम की चर्चा जाेर शोर से जारी है. वहीं, कई शिक्षक संगठनों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने मांग की है कि प्रशिक्षण जैसी गंभीर प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का अशोभनीय व्यवहार रोका जाना चाहिय, ताकि शिक्षा का वातावरण अनुशासित और सकारात्मक बना रहे. कई शिक्षक संघ के नेताओं द्वारा कहा गया है कि शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान इस तरह का कार्य करना अत्यंत अशोभनीय है. बोले पदाधिकारी— इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शंभू प्रसाद ने बताया कि मास्टर प्रशिक्षक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले दोनों शिक्षकों को जवाब तलब किया गया है, जवाब सही नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

