12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोबरछ गांव में दो पक्षों में मारपीट, मंत्री के प्रतिनिधि सहित नौ घायल

थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव में सोमवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से पांच व दूसरे पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

भगवानपुर. थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव में सोमवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से पांच व दूसरे पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. एक पक्ष के घायलों में गोबरछ गांव निवासी जितेंद्र राम के 20 वर्षीय पुत्र शिव कुमार, स्वर्गीय रामवृक्ष राम के 48 वर्षीय पुत्र व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के प्रतिनिधि जितेंद्र भास्कर, जयराम राम के 22 वर्षीय पुत्र कुमार शिवम, जगदीश राम के 28 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश रवि व स्वर्गीय रामबृक्ष राम के 62 वर्ष के पुत्र जगदीश राम बताया गया है. दूसरे पक्ष से बुचनी राम, दिलीप कुमार, प्रभात कुमार और प्रदीप कुमार घायल बताये गये है. सदर अस्पताल से दूसरे पक्ष के सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, एक पक्ष का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर, घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी, जिसके बाद थानेदार उदय कुमार के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा सभी घायलों को अपने सरकारी वाहन से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार, इस घटना में दो राउंड फायरिंग होने की भी बात सामने आयी है, जबकि पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर, इस मामले में सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार ने बताया कि यह मामला आपसी विवाद का है. उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायत के मुखिया द्वारा फोन के माध्यम से यह सूचना मिली कि इस घटना में कुछ लोगों का सिर फट गया है, इसके बाद हम दलबल के साथ वहां पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही घायलों के घरवालों तथा आमजनों से यह जानकारी मिली कि इस घटना में दो राउंड फायरिंग भी हुई है, जिन दो पक्षों के बीच यह हिंसक झड़प हुई है, वे एक-दूसरे के पट्टीदार बताये जाते हैं. सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार ने बताया कि जब वहां पुलिस पहुंची, तो इस घटना को लेकर अमरेंद्र कुमार नामक एक युवक को पकड़कर थाने लाया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल किसी भी पक्ष से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel