भगवानपुर. गुरुवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार तथा डॉ मंजर हुसैन समेत कुल नौ कर्मियों को अनुपस्थित पाया. अन्य सात अनुपस्थित कर्मियों में केंद्र के लिपिक हरेंद्र कुमार सिंह, प्रधान लिपिक देवभूषण लाल, अनुदेशक जयपति सिंह, जीएनएम श्वेता भारती व किरण कुमारी, एएनएम सुनैना कुमारी, एसटीएस दीपेश कुमार, डाटा लिपिक सुब्रह्मण्यम स्वामी, आयुष्मान भारत के अंजिश कुमार के नाम शामिल हैं. जब डीएम सीएचसी पहुंचे, तो सर्वप्रथम उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थिति पंजी की जांच की. इस दौरान उन्होंने पाया कि डॉक्टर मंजर हुसैन की ड्यूटी की जगह पर डॉक्टर अजय कुमार ड्यूटी कर रहे हैं. अनुपस्थित पाये गये इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए डीएम रोस्टर को साथ लेकर चले गये हैं. इधर, डीएम को अचानक सीएचसी में देख स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान डीएम ने एक्स-रे रूम, मरीजों के बेड, ओपीडी व इमरजेंसी कक्ष का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया गया. हालांकि डीएम सुनील कुमार ने अस्पताल की साफ सफाई को देख संतोष प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

