13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखराव में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता की हत्या

क्रवार की देर रात कुछिला थाना क्षेत्र के मुखराव गांव में एक नवविवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में दहेज में बाइक नहीं देने पर मृतका के पिता अश्वनी राम द्वारा ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है.

नुआंव. शुक्रवार की देर रात कुछिला थाना क्षेत्र के मुखराव गांव में एक नवविवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में दहेज में बाइक नहीं देने पर मृतका के पिता अश्वनी राम द्वारा ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुछिला थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. उक्त संबंध में मृतका के पिता ने बताया कि वह बक्सर जिले के विक्रम इंग्लिश गांव के रहने वाले हैं, वर्ष 2021 में वह अपनी बेटी राजमुनि की शादी मुखराव गांव के रहने वाले पुनाराम के पुत्र आकाश राम से की थी. शादी के डेढ़ साल बाद बेटी को दो बच्चे एक साथ (जुड़वा ) हुए. शादी के बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज में बाइक की मांग की जा रही थी, दहेज नहीं देने पर अक्सर उसके साथ मारपीट की जा रही थी. दो दिनों पूर्व बेटी के ससुर पुनाराम द्वारा फोन करके बेटी को ससुराल से ले जाने की बात कही गयी, तब मैंने उनसे एक-दो दिन में आकर बेटी को ले जाने की बात कही थी. शुक्रवार की देर रात 12 बजे के करीब दामाद आकाश व उसके पिता का मेरे मोबाइल पर फोन आया कि बेटी को यहां से ले जाओ, उस वक्त भी उनलोगों द्वारा बेटी के साथ मारपीट की आवाज मोबाइल पर आ रही थी. मैंने बेटी को समझाया व इन लोगों को सुबह में आकर बेटी को ले जाने की बात कही थी, किंतु रात दो बजे दामाद आकाश का फोन एक बार फिर आया और उसने कहा आपकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. किसी तरह रात बीतने के बाद सुबह जब मैं मुखराव बेटी के ससुराल पहुंचा, तो देखा बेटी राजमुनी का शव जमीन पर लिटाया गया है. पीड़ित द्वारा बेटी की हत्या करने का आरोप दामाद आकाश, ससुर पानाराम व सास चिंता देवी पर लगाया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर मुखराव गांव पहुंच शव को कब्जे में लिया, उस वक्त शव को जमीन पर लिटाया गया था. उसे पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है. पीड़ित पिता शव के साथ पोस्टमार्टम के लिए भभुआ गये हैं, उनके द्वारा अगर आवेदन मिलता है, तो पुलिस नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें