21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी: बिहार के इस नदी पर 7 करोड़ से बनेगा पुल, 50 से अधिक गांवों को होगा बड़ा फायदा

New Bridge in Bihar: बिहार सरकार की तरफ से कैमूर के कुदरा बाजार और रामपुर गांव के बीच दुर्गावती नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत लगभग 7 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग इस नदी पर पुल बनाएगा.

New Bridge in Bihar: बिहार सरकार की तरफ से कैमूर के कुदरा बाजार और रामपुर गांव के बीच दुर्गावती नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा. इसका शिलान्यास गुरुवार को मोहनिया की विधायक संगीता कुमारी ने किया.

सीधे रामपुर–चौरासिया पथ से जुड़ेगा कुदरा बाजार

मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत लगभग 7 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग इस नदी पर पुल बनाएगा. इस पुल का स्थान कुदरा बाजार के पश्चिमी छोर पर महावीर मंदिर के निकट निर्धारित किया गया है. इस पुल के बनने से कुदरा बाजार सीधे रामपुर–चौरासिया पथ से जुड़ जाएगा. बता दें कि नदी पुल के अभाव में कुदरा, भभुआ व रामपुर प्रखंडों के करीब 50 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को परेशानी होती है.

यहां के ग्रामीणों को होती है परेशानी

रामपुर, कदई, मेउड़ा, रामडीहरा, सहजपुरा, चौखड़ा, पवरा, गोखुलपुर, धनाढ़ी, सिसवार, परशुरामपुर, लीलापुर, पोखरा, ठकुरहट, लोहंदी, मोहन डड़वां, दुबौली, भीतरी बांध आदि जैसे दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को ट्रेन पकड़ने या बाजार जाने के लिए कुदरा आना होता है. नदी पुल के अभाव में ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

नदी पार कर जाते हैं कुदरा

सबसे अधिक दिक्कत स्कूली छात्राओं को होती है क्योंकि दुर्गावती नदी से दक्षिण के गांवों में एक भी बालिका विद्यालय नहीं है. छात्राओं को नदी पार कर कुदरा ही आना पड़ता है. दुर्गावती नदी बरसात के मौसम में उफान पर रहती है, जिस कारण कुदरा बाजार और नदी के दक्षिण में स्थित गांवों के बीच सीधा संपर्क टूट जाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दूर होगी लोगों की परेशानी

लोगों को मजबूरी में जान जोखिम में डालकर नदी के पानी में उतरकर उसे पार करना पड़ता है या कई किलोमीटर लंबा चक्कर काटकर वैकल्पिक मार्ग से कुदरा बाजार आना पड़ता है. जिस कारण किसान अपनी उपज को समय पर मंडी तक नहीं पहुंचा पाते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान होता है. सरकार द्वारा पुल बनाए जाने से लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: आपदा प्रबंधन को मिलेगी नई ताकत, पटना में बने अत्याधुनिक SDRF मुख्यालय का सीएम नीतीश आज करेंगे उद्घाटन

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel