भभुआ नगर. जिला पदाधिकारी सुनील कुमार गुरुवार को क्षेत्रीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के भैरपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने केंद्र पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, पोषाहार वितरण, बच्चों की उपस्थिति, स्वास्थ्य व स्वच्छता आदि सभी व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया. इतना ही नहीं जिला पदाधिकारी ने बच्चों से सीधा संवाद कर जमीनी हकीकत जानने के साथ आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका से सेवाओं की अद्यतन स्थिति के साथ बच्चों की उपस्थिति व नामांकन की वास्तविकता, पोषण आहार की मात्रा व गुणवत्ता, केंद्र की साफ-सफाई, समुचित रखरखाव, सेविका-सहायिका द्वारा की जा रही रिकॉर्डिंग व दस्तावेज संधारण की स्थिति, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और अन्य समेकित सेवाओं की उपलब्धता की भी विस्तार से जानकारी ली. साथ ही निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने सेविका, सहायिका व अन्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला हैं, इनकी कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिला पदाधिकारी ने पोषाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज करने तथा गतिविधियों में नवाचार को प्रोत्साहित नियमित करने का सख्त निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि भैरोपुर सहित अन्य सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर साप्ताहिक निगरानी व मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाये, जिससे योजनाओं का प्रभाव वास्तविक रूप से जमीनी स्तर पर दिख सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

