भभुआ सदर. या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः के साथ शक्ति की आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्र रविवार से शुरू हो गया. पहले दिन घरों और मंदिरों में माता शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी. अब अगले नौ दिनों तक भक्त, मां के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करेंगे. इधर, रविवार से शुरू हुए चैत्र नवरात्र को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में आकर्षक साज सज्जा व तैयारियां की गयी है. शहर के देवी मंदिर, चमनलाल पोखर स्थित बड़ी देवी जी सहित जिला मुख्यालय से सटे पवरा पहाड़ी पर स्थित अति प्राचीन मां मुंडेश्वरी के मंदिर में भी नवरात्र को लेकर विशेष तैयारियां की गयी थी, जहां एक सुबह से ही भक्तों की कतार माता के दर्शन को लगी रही. वैसे भी माता मुंडेश्वरी का धाम चैत्र या शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर अगले नौ दिनों तक विशेष आस्था का केंद्र बना रहता है और यहां बिहार सहित उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से भी नवरात्र पर लाखों श्रद्धालु जुट कर मां का नमन करते है. इधर, नवरात्र शुरू होते ही पुलिस प्रशासन भी चौकस हो गयी है. रविवार को नवरात्र के पहले दिन चौक चौराहों पर पुरुष व महिला पुलिस तैनात रहे, तो शहर में पुलिस गश्त करती दिखी. एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि शहर सहित अनुमंडल क्षेत्र में चैत्र नवरात्र और रमजान को लेकर विधि व्यवस्था पर सख्त निगाह रखी जा रही है. इसके चलते नवरात्र के प्रथम दिन से ही विधि व्यवस्था में लगे महिला व पुरुष जवानों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने को कहा गया है. =घरों में भी मां की आराधना में लीन रहे श्रद्धालु चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है. रविवार को प्रात: काल से ही श्रद्धालुओं ने नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापित कर मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री का विशेष अभिषेक व शृंगार कर पूजा-अर्चना की. गौरतलब है कि माता दुर्गा के नौ रूपों में पहला रूप है माता शैलपुत्री, नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ देवी के इसी रूप की पूजा की जाती है. शहर के देवी मंदिर, चमनलाल पोखर स्थित बड़ी देवी जी, पुलिस लाइन डाकेश्वर मंदिर, संतोषी माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी कलश स्थापना के साथ भव्य पूजा अर्चना शुरू की गयी. = चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन शहर स्थित अनेक स्थानों व मंदिरों में मां के जयकारा सुबह से ही गूंजते रहे. श्रद्धालु खास कर महिलाएं सुबह से ही मां के दर्शन के लिए कतार में लग गयी थी. मंदिरों में भी नवरात्र को लेकर विशेष पूजा की तैयारी की गयी थी. शहर के कई घरों में भी कलश स्थापना कर मां की आराधना में लोग लीन रहे. = नवरात्र को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल इधर चैत्र नवरात्र को लेकर बाजारों में भी खासी रौनक नजर आ रही है. रविवार से शुरू हुए नवरात्र को लेकर बाजार में खूब खरीदारी की गयी. खासकर श्रद्धालुओं ने पूजा से संबंधित ही सामग्री की खरीदारी की. नवरात्र के पहले दिन शहर के देवीजी मंदिर सड़क, एकता चौक आदि स्थानों पर स्थित दुकानों के बाहर जगह-जगह फूल माला, नारियल सहित मां दुर्गा की चुनरी की खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही. वहीं, नवरात्र को लेकर शहर में जगह-जगह पर पूजा संबंधित सामग्री की स्टालें भी लगाये गये हैं. इस बार बाजार में मां दुर्गा की एक से बढ़कर एक चुनरी है, जो 55 रुपये से लेकर करीब 150 रुपये तक उपलब्ध है. इसी प्रकार नारियल भी 25 से 30 रुपये तक कीमत में मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

