भगवानपुर के पिहरा से अधौरा के जंगल में भेड़ चराने गया था भेड़पालक
प्रतिनिधि, अधौरा.
कैमूर पहाड़ी पर अधौरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया मोड़ के पास सिकिया मडिया की जंगल में भेड़ पालक की हत्या कर डेढ़ सौ भेड़ लूटे जाने का मामला सामने आया है. भेड़पालक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के पिहरा गांव निवासी स्वर्गीय फेकन पाल के पुत्र 55 वर्षीय रामायण पाल के रूप में हुई है. भेड़पालक रामायण बुधवार की शाम से ही गायब थे. गुरुवार को उनकी गुमशुदगी की प्राथमिकी अधौरा थाने में दर्ज करायी गयी थी. शुक्रवार की सुबह भेड़पालक के शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि रामायण पाल के गर्दन में लाल गमछा लिपटा है. जिससे प्रतीत हो रहा है कि लुटेरों ने रामायण की लाल गमछा से ही गला दबाकर हत्या की है.
14 भेड़पालक एक साथ गये थे कैमूर पहाड़ी पर
भगवानपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों से करीब 14 भेड़पालक अपनी भेड़ों को लेकर आठ दिनों पहले कैमूर पहाड़ी पर अधौरा के जंगल में गये थे. इन्हीं 14 लोगों में भेड़पालक रामायण पल भी था. यह लोग कैमूर पहाड़ी पर जंगल में पूरे दिन भेड़ चराते थे और शाम के समय एक निश्चित जगह पर जंगल में एकत्रित होते थे और वहीं पर खाना खाकर सो जाया करते थे. बुधवार की सुबह भेड़ को चराने निकला रामायण रात को वापस जंगल में ठहरने वाले जगह पर नहीं लौटे, तो उनके साथ गये अन्य भेड़पालकों को लगा कि वह बारिश में कहीं पर फंस गया, जब वह गुरुवार की सुबह तक नहीं लौटा तो भेड़पालकों ने रामायण के भेड़ सहित गायब होने की सूचना अधौरा थाने व उसके परिजनों को दी49 भेड़ों को यूपी के सोनभद्र जिले से किया गया बरामद
दो सौ भेड़ों के साथ भेड़पालक के गायब होने की सूचना पर जब अधौरा पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि यूपी-बिहार की सीमा पर सोनभद्र जिले में मची थाना अंतर्गत सुआसोत पुलिस चौकी के पास से कई भेड़ लावारिस की तरह घूम रहे हैं. अधौरा पुलिस ने तत्काल उक्त स्थल पर पहुंचकर 49 भेड़ को बरामद कर लिया. भेड़ की बरामदगी के बाद अन्य भेड़पालक रामायण पाल के परिजनों व पुलिस जंगल में जब खोजबीन शुरू की, तो शुक्रवार की सुबह रामायण पाल के शव को सिकिया मडिया के जंगल से बरामद किया गया. रामायण के गर्दन में लाल गमछा लिपटा था. जिसे देखकर स्पष्ट हो रहा था कि उसके गर्दन में गमछा लपेटकर उसकी हत्या कर दी गयी है. वह जिन 200 भेड़ों को चरा रहा था, उसे लुटेरे लूटकर फरार हो गये. भेड़ों को ले जाने के क्रम में 49 भेड़ यूपी बिहार के सीमा पर सुआसोत पुलिस चौकी के पास छूट गये, जिन्हें पुलिस ने बरामद किया हैलुटेरों के तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर भभुआ के एसडीपीओ उमेश कुमार डीआइयू व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच जुट गयी है. वहीं रामायण पाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ लाया गया. इधर, घटना से आक्रोशित भेड़पालकों ने अपराधियों को गिरफ्तार की मांग की है.क्या कहते हैं एसपी
एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि मामले के खुलासा के लिए सीडीपीओ भभुआ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया गया है. कैमूर पुलिस सोनभद्र पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है. आशंका है कि उक्त घटना को यूपी के अपराधियों ने अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द मामले का उद्वेदन कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

