भभुआ/भगवानपुर.
भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर कला गांव में दो पट्टीदारों के बीच बढे झगड़े में गांव के ददन बिंद के 18 वर्षीय युवक नीतेश कुमार की हत्या कर दी गयी. मामला पूर्व के भूमि विवाद का बताया जा रहा है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही आठ लोगों को आरोपित गया है. जानकारी के अनुसार, जैतपुर कला गांव के स्व. बैजू बिंद द्वारा तीन बिसा जमीन कुडंवा मौजा में खरीदा गयी थी. इसमें बैजू बिंद सहित उसके दो भाई भी अपनी हिस्सेदारी बता रहे थे. इसी मामले को लेकर दो भाईयों के लडके लोरिक बिंद और ददन बिंद में विवाद चल रहा था. इधर, इस मामले मृतक के पिता ददन बिंद ने बताया कि लोरिक बिंद, उसकी पत्नी और लड़के सब मिलकर मेरे बेटे को पकड कर छत पर ले गये और ईटां से सर पर मारने लगे. इसके बाद आरोपितों ने छत की रेलिंग के ऊपर से नीचे फेंक दिया. इसके बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को भभुआ सदर अस्पताल ले गये. लेकिन, थोडी देर में ही युवक ने दम तोड दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल रवाना हो गये. सुबह में शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, घटना के थोडी देर बाद ही एसडीपीओ उमेश कुमार, थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित बडी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गये. किसी तरह के अगली अनहोनी को बचाने के लिए पुलिस बल रात भर गांव में तैनात रहे. इधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.बहन का रोते-रोते बुरा हालमृतक की छोटी बहन बेबी कुमारी ने बताया कि 15 अगस्त को मेरे पट्टीदार के दो मंजिला छत से गली में बेडशीट गिर गया था. इस दौरान मेरा बड़ा भाई मिथिलेश की साइकिल का पहिया बेड शीट पर चढ़ गया. इसके बाद लोरिक बिंद और उनके परिवार वाले लाठी निकाल कर मेरे भाई के साथ मारपीट करने लगे. हालांकि, उसे वक्त किसी तरह से मामला शांत हो गया. इधर, मृतक की ब्याही बहन किरण देवी ने बताया कि दो मंजिलें छत से ठीक सटा हुआ हीं पट्टीदार लोरिक बिंद की छत है. लोरिक बिंद के चारों पुत्र पंकज, पप्पू, अखिलेश व प्रदीप मेरे छत पर पहुंचे और मेरे भाई को खींचते हुए अपनी छत की ओर ले गये. ईंटा से मारकर छत से फेंक दिया. इससे मेरे भाई नितेश कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
थोडे ही देर पहले पुलिस ने गांव में जाकर पंचायती कर मामले को कराया था रफा- दफारात्रि आठ बजे के आस पास गांव में हुई घटना से थोडी देर पहले ही पुलिस लोरिक बिंद द्वारा चोरी की शिकायत के मामले को लेकर घटना स्थल पर पहुंची थी. लोरिक बिंद और ददन बिंद के परिवार को समझा बुझाकर मामले को रफा-दफा किया गया. लेकिन, पुलिस के जाने के 15 से 20 मिनट के अंदर ही दोनों पक्षों के बीच विवाद फिर बढ़ गया. नतीजे में युवक की जान चली गयी. इधर, इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पूर्व में लोरिक बिंद द्वारा किराना के सामान चोरी करने की शिकायत ददन बिंद पक्ष पर की गयी थी. जिस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से तहकीकात के बाद मामले को खत्म करा दिया था. लेकिन, पुलिस के जाने के बाद युवक की हत्या कर दी गयी. उन्होंने बताया कि युवक को छत से फेंक देने और पत्थर से मारकर घायल किये जाने और छत से फेंक दिये जाने का मामला दर्ज कराया गया. उक्त मामले में कुल आठ लोग अभियुक्त बनाये गये हैं. इसमें से पुलिस ने लोरिक बिंद, पिता सरजू बिंद व लोरिक बिंद के एक बेटे प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अभियुक्तों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

