रामपुर बेलांव स्टेडियम में मनोज तिवारी ने की जनसभा, एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की
रामपुर.
प्रखंड मुख्यालय स्थित रामपुर बेलांव स्टेडियम में बुधवार को भभुआ के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी भरत बिंद के लिए दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले उनका नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मनोज तिवारी ने संबोधन से पहले शंकर भगवान, मां मुंडेश्वरी और हरसू ब्रह्म बाबा के जयकारे लगाये. इसके बाद मनोज तिवारी ने कहा कि तेजस्वी भाषणों में शाहबुद्दीन जिंदाबाद के नारे लगाते हैं, जबकि उसने बिहार के दो लोगों को जिंदा तेजाब डालकर मार दिया था. वहीं खेसारी लाल यादव का नाम लोगों द्वारा लेने पर मनोज तिवारी ने कहा वह मेरा भाई है, लेकिन रास्ता भटक गया है. वह राजद में जाने से पहले रामजी का गाना गाता था, लेकिन अब वह कह रहा है राम मंदिर की जगह हॉस्पिटल बनना चाहिए. वहां ब्रेन वॉश किया जाता है. तिवारी ने राहुल गांधी के तालाब में कूद कर नहाने पर तंज कसते हुए कहा कि जो मिनरल वाटर से नहाता है, वह बिहार के तालाब में कूद कर नहा रहा है.क्योंकि बिहार का तालाब नीतीश- मोदी की वजह से अच्छा है. उन्होंने दावा किया कि निषाद समाज के लोगों के मत्स्य पालन के लिए पहले 4500 रुपये मिलता है. लेकिन इस बार से एनडीए सरकार बनने पर 9000 रुपये मिलेगा. उन्होंने लोगों से भरत बिंह को जिताने की अपील की. वहीं सीमांचल का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वहां दिन में भी कोई चल जायेगा, तो पता चल जाएगा कि हम देश में है या नहीं, बहुत बुरा स्थिति देखने को मिलेगी. इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. मंच से सांसद मनोज तिवारी ने जियो हो बिहार के लाला…., हां हम बिहारी है जी…गाना हाथों में गमछा लहरा कर गाया तो भीड़ झूम उठी. लोगों ने उत्साह में खूब तालियां बजाई और गमछा भी लहराया. इधर, भभुआ भाजपा प्रत्याशी विधायक भरत बिंद ने कहा कि सरकार में रहते हुए जनता की समस्याओं को समाधान करने का काम किया गया. जिसमें रामपुर प्रखंड के सबार गढ़ दुर्गावती नदी पुल और शिवपुर गांव में दुर्गावती नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया. जो भी काम बच गया उसे इस बार जीतने के बाद पूरा किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष अभय सिंह और संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश चंद्रवंशी ने की. इस मौके पर बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, दीनानाथ सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

