Mahakumbh 2025: बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में आज यानी 17 फरवरी को सुबह-सुबह एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में ट्रक और पिकअप की आमने सामने की टक्कर हो गई. घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट के पास की है. बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार लोग महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे. हादसे में पिकअप पर सवार लोगों में 13 लोग घायल हो गए, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक की पहचान गया जिले के शेरघाटी निवासी काशी सिंह के रूप में हुई है. सुबह-सुबह हुए इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोग मौके पर जुटे हैं.
हायर सेंटर रेफर किए गए चार लोग
मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने जांच के बाद चार लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, सभी लोग महाकुंभ से अपने घर गया के शेरघाटी लौट रहे थे.
खतरे से बाहर हैं सभी घायल
शेरघाटी के रहने वाले संजीत कुमार ने हादसे को लेकर बताया कि एक पिकअप पर करीब 27 से 28 लोग थे. सभी महाकुंभ से स्नान कर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान मोहनिया चेक पोस्ट पार करने के बाद गाड़ी की टक्कर ट्रक से हो गई. अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि 13 लोग घायल स्थिति में अस्पताल आए थे. एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है. चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. बाकी लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है.
ALSO READ: Bihar Crime: बिहार में नकली विक्स और आयोडेक्स के धंधे का भंडाफोड़, छापेमारी में दो बोरी माल जब्त