दुर्गावती.
शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बाइक से शराब की तस्करी में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी.जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक भभुआ थाना क्षेत्र के सोनडिहरा के रहने वाले सोनू खरवार उर्फ गौरव खैरवार बताया जाता है.जो प्रेस लिखी बाइक की आड़ में शराब की तस्करी करते समय इलाके के चिपली के पास एनएच-19 से गुजरते समय पकड़ा गया. इस संबंध में एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से 12:6 लीटर अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद की है. उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

