मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र के एनएच 19 पर सोमवार की शाम वाहन के धक्के से भभुआ के वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत हो गयी. इसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. मृतक कुदरा के लालापुर निवासी स्वर्गीय शिव भजन पाल के 65 वर्षीय पुत्र राजेंद्र पाल बताये जाते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह सोमवार को अपने घर से सिविल कोर्ट भभुआ गये थे. इसके बाद वे अपने साथी अधिवक्ता मदन गोपाल गुप्ता से मिलने कौडीराम गांव गये थे. वहां से लौटते समय जब वे एनएच 19 क्रास कर रहे थे तभी अज्ञात वाहन वाहन ने उन्हें बुरी तरह रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया लेकर आये, जहां शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. अधिवक्ता राजेंद्र पाल कुदरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के रहने वाले थे. वे वर्ष 1996 से जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के सदस्य थे. इधर, घटना की जानकारी के बाद जिला अधिवक्ता संघ भभुआ ने कहा कि आज उन्होंने एक होनहार, मेहनती और इमानदार अधिवक्ता को खो दिया है. इसे अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में अधिवक्ता संघ, दिवंगत अधिवक्ता के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा. इस संबंध में मोहनिया थाना के एसआइ आनंद कुमार ने बताया की सड़क क्रास के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जिनके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया है जो भभुआ कोर्ट के अधिवक्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

