12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : हाइटेंशन तार की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर का सिर हुआ धड़ से अलग

रविवार सुबह चैनपुर स्थित शांति नेत्रालय के समीप हुए एक हृदय विदारक घटनाक्रम में साइकिल से मजदूरी करने जा रहे एक 38 वर्षीय युवक की हाइटेंशन 11 हजार करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गयी

भभुआ सदर. रविवार सुबह चैनपुर स्थित शांति नेत्रालय के समीप हुए एक हृदय विदारक घटनाक्रम में साइकिल से मजदूरी करने जा रहे एक 38 वर्षीय युवक की हाइटेंशन 11 हजार करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. हादसा इतना वीभत्स था कि करेंट प्रवाहित हाइटेंशन तार में उलझने से युवक का सिर धड़ से अलग होकर खेत में जा गिरा. मृत युवक चैनपुर थानाक्षेत्र के रूपापट्टी गांव निवासी स्वर्गीय राजबली राम का बेटा राजेंद्र राम बताया जाता है. करेंट प्रवाहित तार से युवक की मौत की सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जिनके द्वारा इस घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, घटना की जानकारी पर काफी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गये और विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ आक्रोशित होते हुए भभुआ-चैनपुर सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. हालांकि, पुलिस अधिकारियों और कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विभाग से मुआवजा दिलाने सहित अन्य मांगों पर विचार करने को लेकर समझाया गया. इसके बाद सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोग सड़क से हट गये. सड़क जाम खत्म होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया. अचानक गिरा तार और सिर धड़ से हो गया अलग हादसे के संबंध में पता चला है कि युवक सुबह आठ बजे साइकिल से मजदूरी करने अपने साथी उसी गांव के रहनेवाले राम दहीन राम के साथ जगरिया गांव जा रहा था. दोनों युवक अलग-अलग साइकिल पर सवार थे. जाने के क्रम में दोनों शांति नेत्रालय के उत्तर कच्ची सड़क पर जैसे ही दो सौ मीटर आगे बढ़े, इसी दौरान अचानक आगे चल रहा राजेंद्र राम के ऊपर करेंट प्रवाहित 11 हजार तार गिर पड़ा और जैसे ही उसकी गर्दन तार में फंसी, एक झटके में उसका सिर धड़ से अलग होता हुआ खेत में जा गिरा. मृतक के साथ चल रहे राम दहीन के अनुसार, एकाएक हुए इस घटनाक्रम को देख वह बुरी तरह से सहम गया. उसने बताया कि वह और राजेंद्र राम मजदूरी करने के लिए जगरिया गांव कच्ची सड़क से जा रहे थे. ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा था जो अचानक राजेंद्र राम पर गिरा और उसका सिर धड़ से अलग हो गया और वह साइकिल सहित वहीं गिर गया. वह अपने साथ में दोपहर में खाने के लिए टिफिन भी लिया था, जो साइकिल के पास ही गिरा था. घटना के बाद उसे कुछ सूझ नहीं रहा था कि वह क्या करें. इस दौरान वहां पहुंचे अन्य लोगों ने इस घटना की सूचना थाने को दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष विजय प्रसाद व पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार अन्य पुलिस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. = दो बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया रविवार को हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत के बाद उसके दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. राजेंद्र राम का एक पुत्र व एक पुत्री है जिसमें पुत्री 11 वर्ष व लड़का 9 वर्ष का बताया जाता है. इस घटना की सूचना परिजनों के साथ उसके दोनों बच्चे भी पहुंचे, जो पिता के शव के पास विलाप कर रहे थे. उसे देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी छलक उठी. इनसेट अक्सर जा रही लोगों की जान, विद्युत विभाग नहीं दे रहा ध्यान = करेंट की चपेट में आने से हाल फिलहाल एक महिला व बिजली मिस्त्री की हो चुकी है मौत चैनपुर. जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही से लगातार करेंट लगने जैसे हादसे हो रहे हैं, जिससे लोगों के साथ पशुओं को भी अपनी जान गवांनी पड़ रही है. लगातार हो रहे हैं ऐसे हादसों के बाद भी विद्युत विभाग एक्टिव नहीं हो रहा है. कुछ माह पूर्व चैनपुर थाना क्षेत्र के कुशहरिया गांव के समीप ट्रांसफाॅर्मर बनाने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री जगरिया गांव निवासी राम आशीष चौरसिया के 30 वर्ष के पुत्र जितेंद्र कुमार चौरसिया की मौत विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ही हुई थी. लेकिन इस हादसे के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मियों की नींद नहीं टूटी. कुछ साल पूर्व मलिक सराय गांव के पास भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहाड़िया गांव के एक व्यक्ति की 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया था. वह अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के तार में फंसा और उसकी मौत हो गयी. मलिक सराय के ग्रामीणों द्वारा बार-बार विद्युत विभाग को इस बात की सूचना दी जा रही थी कि 11 हजार वोल्ट का तार काफी नीचे लटका हुआ है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. लेकिन विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीणों की सूचना पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी. लेकिन जैसे ही यह हादसा हुआ इसके बाद विद्युत विभाग द्वारा तत्काल पोल गाड़कर हाई टेंशन तार को ऊपर कराया गया. जैसे मानों विद्युत विभाग इस हादसे का ही इंतजार कर रहा हो. गत माह 19 मई को सोनहन थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में घर के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी थी. उक्त महिला कपड़ा सुखाने के लिए छत पर गयी थी, जहां हाई टेंशन तार से सटे बांस के चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. ग्रामीणों द्वारा बताया गया था कि छत से गुजर रहे हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से कई लोग जख्मी हो चुके हैं, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा इसकी तरफ कभी ध्यान नहीं दिया जाता है, जिसके कारण इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति हो रही है. इनसेट मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम चैनपुर. रविवार सुबह विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से रूपापट्टी गांव निवासी राजेंद्र राम की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे सहित विभिन्न की मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया. शांति नेत्रालय के समीप एनएच 219 को ग्रामीणों द्वारा जाम करने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में जाम में फंसे वाहनों में बैठे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. लोग प्यास से छटपटाने लगे. इस दौरान पहुंचे थानाध्यक्ष विजय प्रसाद और पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. इस घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ शुभम प्रकाश व अंचलाधिकारी बब्बन पाल ने भी लोगों को समझने का प्रयास किया और उचित मुआवजे का आश्वासन दिया गया, लेकिन लोग बिजली विभाग के पदाधिकारी व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद बिजली विभाग के एसडीओ इमरान अंसारी मौके पर पहुंचे. उनके द्वारा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद बाद लोगों ने जाम हटाया. जाम हटाने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel