14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

करमचट थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिसवार गांव में मंगलवार की शाम काम करने के दौरान एक 35 वर्षीय मजदूर की विद्युत करेंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी.

रामपुर. करमचट थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिसवार गांव में मंगलवार की शाम काम करने के दौरान एक 35 वर्षीय मजदूर की विद्युत करेंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. मजदूर को जैसे ही करेंट लगा वह दूूर फेंका गया, जिसके बाद आनन फानन में मौके पर उपस्थित मजदूर व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सक ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया. साथ ही चिकित्सक द्वारा बेलांव थाना को सूचित किया गया. सूचना पर बेलांव थाने की पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. मृतक मजदूर रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के कदवा गांव निवासी त्रिभुवन राम का 35 वर्षीय पुत्र विजय राम बताया जाता है. इसकी जानकारी देते हुए मृतक के साला अमर जीत कुमार ने बताया कि हमलोग तेरह मजदूर अपने गांव कदवा से सोमवार सिसवार गांव में काम करने आये थे. मंगलवार को पीसीसी कार्य में लग गये लगभग पांच बजे शाम को मेरा जीजा विजय राम सड़क की बगल में जैसे ही हाथ धोने गया, पानी में करेंट आ जाने से झटका मार दिया व सड़क पर गिरे हुए थे. हमलोग देखे उनको खिंच कर बैठाये, लेकिन वे बेसुध हो गये थे. गांव के ग्रामीण के सहयोग से निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही मजदूरों सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की चार पुत्री है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि मृतक के साला द्वारा करेंट लगने से मौत की बात बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें