भभुआ.
शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय मोहनियां में अखिल क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में क्षत्रिय मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राजपूत समाज को संगठित करने और आपसी विवाद को भूलकर समाज और देश हित में अपना योगदान देने की बात कही गयी. समारोह को संबोधित करते हुए महासभा के संरक्षक वीके सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि राजपूत समाज ने देश को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया है. लेकिन, आज की राजनीति ने इस बलिदान को दरकिनारे करते हुए समाज को हासिये पर लाने का काम किया है. अब समय आ गया है कि समाज को एकजुट करने के लिए हमें आपसी विवादों को भूलना होगा और गांव से लेकर प्रखंड स्तर तक क्षत्रिय समिति बनायी जायेगी. वक्ताओं ने कहा कि राजपूत समाज को यदि एक जुट नहीं किया गया तो समाज मिट जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि पूरे भारत में अखिल क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज को बचाने की कोशिश कर रहा है, ताकि हम अपनी विलुप्त हों रहे विरासत को फिर से समाज व देश में स्थापित कर सकें.समारोह में क्षत्रिय भवन के निर्माण व सामाजिक कुरीतियां खत्म करने पर जोर
क्षत्रिय मिलन समारोह में जिला मुख्यालय में क्षत्रिय भवन बनाने सहित सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने पर भी जोर दिया गया. अखिल क्षत्रिय महासभा की अध्यक्ष प्रिती सिंह ने कहा कि समाज के सामूहिक चिंतन और मंथन के लिए जिला स्तर पर मुख्यालय में क्षत्रिय भवन का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही समाज में व्याप्त दहेज प्रथा आदि कुरीतियों को भी खत्म करने के लिए समाज को आगे आना होगा. शिक्षा को लेकर भी समाज को जागरूक होना होगा. खासकर बालिका शिक्षा को बढाने के लिये अभिभावकों को आगे आने पड़ेगा. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए भी समाज को हरसंभव मदद किया जायेगा. समारोह में अध्यक्षता कर रहे बैरिस्टर सिंह, प्रो. सूर्यनाथ सिंह, आलोक सिंह, तरूण सिंह, अभिमन्यु सिंह, कालिका सिंह, गुदरी सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, प्रिंस सिंह, सुमन सिंह, रामाशंकर सिंह, ओंकार सिंह, सत्येन्द्र सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

