भगवानपुर.
शनिवार को श्रावण मास के पूर्णाहुति के शुभ मुहूर्त पर प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से काली पूजन और रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. परंपरागत तरीके से माता काली के जुलूस को पूरे भगवानपुर गांव की परिक्रमा करायी गयी. वहीं प्रखंड क्षेत्र के तमाम गांवों में बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की. बताया जाता है कि भगवानपुर गांव में श्रावण मास के पूर्णाहुति पर माता काली की पूजन-अर्चना करने की प्रथा सदियों से चली आ रही है. माता काली का काफिला थाना और प्रखंड कार्यालय परिसर के ठीक सामने स्थित माता काली की मंदिर से निर्धारित समय दोपहर 12:00 बजे निकला, जो मुख्य चौराहे से गुजरते हुए भगवानपुर हाई स्कूल होकर सर्वप्रथम मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास के सचिव अशोक कुमार सिंह के दरवाजे पर पहुंचा, जहां अपने कटोरे या फिर आंचल में लिए लौंग और चावल रूपी प्रसाद को आदि शक्ति माता काली को श्रद्धालुओं ने समर्पित किया. फिर माता का काफिला गांव की पश्चिमी छोर होते हुए भगवानपुर और मोहनपुर गांव के सरहद को क्रॉस करते हुए भगवानपुर-अधौरा मार्ग के माध्यम से रास्ते में खड़े तमाम महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए वापस माता काली परिसर में पहुंचा. जहां पूजा-पाठ करने की प्रक्रिया शुरू हुई, जो देर दोपहर तक चलती रही. इस अवसर पर धार्मिक न्यास के सचिव अशोक कुमार सिंह के व उनके भाई आलोक कुमार सिंह के साथ ग्राम पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि विकास सिंह, पूर्व प्रमुख अजय शंकर पांडेय उर्फ करीमन बाबा, पूर्व मुखिया गब्बर मियां समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी तो उपस्थित थें. वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके से मौके पर पूरी तरह से चौकसी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

