करमचट थाना क्षेत्र कूड़ारी गांव की घटना
प्रतिनिधि, रामपुर.
करमचट थाना क्षेत्र कूड़ारी गांव के कृष्णा सिंह के घर में चोरी ने नकदी समेत गहनों पर हाथ साफ किया है. हालांकि यह घटना कब की है किसी को पता नहीं है. चोरी की जानकारी घर के मालिक को तब हुई जब अपने पिता का दवा करा आठ अगस्त को वाराणसी से रात्रि के करीब साढ़े आठ बजे घर आये. उन्होंने चोरी की सूचना तत्काल करमचट पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों व गांव वालों से पूछताछ की. वहीं शनिवार को थाने में पीड़ित कृष्णा सिंह ने आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि मेरे पिता सूर्य कुमार सिंह की तबीयत खराब थी. जिनका उपचार कराने के वे सपरिवार 30 सितंबर को वाराणसी गये थे. जाते वक्त सभी घरों व मुख्य दरवाजे पर ताला लगा कर गये थे, जब आठ अगस्त को घर आया तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है. जब हमलोग घर के अंदर गये तो देखा कि घर के सभी कमरे का ताला टूटा था. जांच करने पर चोरों ने नकद एक लाख 80 हजार के अलावा सोने की आठ अंगूठी, तीन चेन, दो टॉप, 2 बाली, एक हार, एक मंगटिका, एक नथुनी, एक कुंडल, एक मंगलसूत्र, चांदी के पांच सिक्के, एक करधनी व एक सेट फुल बर्तन चुरा ले गये हैं. इन सभी का मूल्य करीब सात लाख होगा है. इधर, ग्रामीण शेखर उपाध्याय व द्वारिका दुबे आदि ने बताया कि इस घटना से पुलिस प्रशासन के प्रति लोगों में आक्रोश है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

