भभुआ नगर. सरकार के आदेश के बाद भी निर्धारित समय तक चल और अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं देने पर 12 शिक्षक सहित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत 28 कर्मचारियों पर जिला पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए संबंधित सभी कर्मियों को जवाब तलब किया गया है. साथ ही जवाब मांगा गया है, जवाब सही नहीं देने पर व जारी आदेश के बाद भी ब्योरा नहीं देने पर वेतन पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की जायेगी. दरअसल, सरकार के नियमानुसार समूह ग के कर्मियों और अधिकारियों को हर साल अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्योरा देना अनिवार्य है. हर साल फरवरी महीने तक सरकारी कर्मी इसे अपने विभाग में जमा करवा देते हैं. लेकिन कई कर्मी ऐसे भी हैं जो समय पर अपनी संपत्ति का ब्योरा देना उचित नहीं समझते हैं. ऐसे लोगों पर अब जिला अधिकारी ने सख्ती करने का मन बना लिया है. जिन कर्मियों और अधिकारियों ने तय समय सीमा में अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं सौंपा है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, चल संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले कर्मचारी वअधिकारियों का पहले तो वेतन रोक दिया जायेगा व इसके बावजूद विवरण नहीं सौंपा गया तो इसे कदाचार का गंभीर मामला मानते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. = इन शिक्षक व कर्मियों पर हुई कार्रवाई अजीत कुमार सिंह, शिक्षक अरविंद कुमार, शिक्षक सरिता कुमारी, शिक्षक समर बहादुर, सहायक शिक्षक प्रियंका कुमारी, सहायक शिक्षक निधि कुमारी, शिक्षक राज नारायण राम, प्रधानाध्यापक बृज किशोर राम, सहायक शिक्षक प्रिया कुमारी, शिक्षक सुषमा कुमारी, सहायक शिक्षक शिव कुमारी, सहायक शिक्षक बोले अधिकारी……. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे ने कहा संपत्ति के ब्योरा जमा नहीं करने वाले शिक्षकों पर डीएम के आदेश पर जवाब तलब किया गया है, साथ ही जवाब सही नहीं देने पर कार्रवाई भी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है