भभुआ सदर. मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल के तहत शहरी क्षेत्र में लाचार व बेसहारा बुजुर्गों के लिए नगर पर्षद द्वारा 50 बेडों का आशियाना उपलब्ध कराया जायेगा. सोमवार को शहर में संचालित होनेवाले वृद्धजन आश्रय स्थल का नगर अध्यक्ष विकास तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय व उपाध्यक्ष रविता पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. फिलहाल किराये के मकान में शुरू हुए आशियाने में नगर क्षेत्र के निराश्रित, उपेक्षित, बेसहारा व अन्य वरिष्ठ नागरिकों को आश्रय सहित अन्य सुविधाओं के माध्यम से उनके स्वास्थ्य व गरिमापूर्ण-जीवन यापन की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा इस गृह के माध्यम से सभी जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक, चाहें वह निर्धन हों, या किसी भी वर्ग से तालुक रखते हों, विभिन्न स्तरों की समस्याओं को समेकित रूप से समाधान करने का खाका तैयार किया गया है. 50 बेडों के आशियाने में वृद्धजनों के लिए विभिन्न प्रकार के समयानुकूल आवश्यक सुविधाएं जैसे- स्वास्थ्य, क्षमतावर्द्धन व अन्य क्रियाकलापों में मनोरंजन, योग व आजीविका के लिए उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस आश्रय स्थल में रहने वाले बुजुर्गों को पूरी तरह घर जैसा वातावरण दिया जायेगा. साथ ही उनके भोजन, आवासन और देखरेख के लिए जीविका दीदियों के हाथ का बना पौष्टिक भोजन, केयर टेकर, योग व मेडिटेशन क्लास, स्वास्थ्य सेवाएं और मनोरंजन की व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति (जिसमें अपर समाहर्ता, नगर इओ व सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा सदस्य हैं) आश्रय स्थल के संचालन और देखरेख की निगरानी करेगी. आश्रय स्थल में डिस्पेंसरी की व्यवस्था की गयी है, जहां फिजिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट व नर्स मौजूद रहेंगे. वृद्धजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नियमित स्वास्थ्य जांच, योग कक्षाएं व मनोरंजन आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी. सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल यह आश्रय स्थल उन वृद्ध जनों के लिये उम्मीद की किरण बनेगा, जिन्हें परिवार से बेघर कर दिया गया है. 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे बुजुर्ग यहां सुरक्षित, सम्मानजनक और गरिमामयी जीवन जी सकेंगे. = पीपुल्स एक्शन फॉर डेवलपमेंट को दी गयी है देखरेख की जिम्मेवारी नगर अध्यक्ष ने बताया कि नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत 50 बेडों की वृद्ध लोगों को रहने के लिए वृद्ध आश्रम की व्यवस्था की गयी है, जिसको पीपल्स एक्शन फॉर डेवलपमेंट नमक एजेंसी संचालित करेगी. इसमें डॉक्टर ऑन कॉल की व्यवस्था रहेगी. साथ ही एक एएनएम व एक फिजियोथेरेपिस्ट वीकली बेसिस पर लोगों की सेहत का ध्यान रखेंगे व मॉनीटरिंग करेंगे. इसके अलावा एक योग टीचर की व्यवस्था की गयी है, जो डेली बेसिस पर योग करायेंगे. तीन केयरटेकर्स रखे गये हैं, जो वृद्ध लोगों की देखरेख करेंगे. वहीं, अकाउंटेंट, सुपरिटेंडेंट, दो नाइट गॉड्स व एक धोबी सहित एक नाई भी रहेगा. इसके साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए दो स्वीपर भी उपलब्ध रहेंगे. खाने पीने की व्यवस्था जीविका के माध्यम से संचालित किया जायेगा, जिनमें वृद्ध लोगों के हिसाब से खानपान की व्यवस्था की जायेगी. इसके अतिरिक्त टीवी इनवर्टर इन सारी सुविधाओं की व्यवस्था रहेगी, ताकि वृद्ध लोगों को किसी तरीके की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

