भभुआ नगर. मंगलवार को चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करवंदिया में जनजीवन हरियाली उत्सव मनाया गया. इसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह व डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. उद्घाटन के बाद विद्यालय की बच्चियों द्वारा स्वागत गान गया, जो बहुत ही मन मोहक था. बच्चियों का स्वागत गान सुनकर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उप विकास आयुक्त भी हर्षित हो उठे. इधर, जलजीवन हरियाली उत्सव के मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के भाषण में राजा पटेल, चित्रकला में दीपाली कुमारी, क्विज में अंकुर कुमार व नुक्कड़ नाटक में पवन कुमार विजेता रहे. इधर, प्रतियोगिता में विजेता रहे सभी प्रतिभागियों को उप विकास आयुक्त व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. जल जीवन हरियाली उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में करवंदिया विद्यालय पहुंचे उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह द्वारा विद्यालय कैंपस में पौधारोपण भी किया गया. साथ ही पौधारोपण के उपरांत उप विकास आयुक्त ने जल जीवन हरियाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी बच्चों को जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूक होना होगा व इसके महत्व के बारे में जानना जरूरी है. इसके साथ ही विद्यालय परिवार को इस संबंध में निरंतर गतिविधि कराते रहने का निर्देश दिया गया. चैनपुर प्रखंड के करवंदिया विद्यालय में आयोजित जल जीवन हरियाली महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल संसद, मीना मंच, यूथ व यूको क्लब के बच्चों का इस कार्यक्रम की सफलता में अहम सहयोग रहा. इस दौरान मौके पर समग्र शिक्षा कार्यालय से अशोक कुमार तिवारी, हरिनारायण ओझा, मृत्युंजय कुमार शर्मा सहित विद्यालय के विज्ञान शिक्षक जयप्रकाश सिंह, सुधीर कुमार सिंह, साहेब सिंह, प्रेमलता कुमारी, ममता कुमारी, शिशुल कुमारी, अंजू कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

