13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : फाइनल में राइजिंग क्रिकेट क्लब ने कैमूर सीसी को हराया

स्थानीय बघेल विद्यालय के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को राइजिंग क्रिकेट क्लब और कैमूर सीसी के बीच खेला गया.

पुसौली. स्थानीय बघेल विद्यालय के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को राइजिंग क्रिकेट क्लब और कैमूर सीसी के बीच खेला गया. इसमें राइजिंग क्रिकेट क्लब ने कैमूर सीसी को 98 रनों से हरा कर युवा संस्कृति अंडर-14 त्रिकोणीय शृंखला अपने नाम कर लिया. सुबह कैमूर सीसी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करनी उतरी राइजिंग क्रिकेट क्लब की टीम ने 27.3 ओवरों में 10 विकेट गंवा कर 172 रन बनायी, जिसमें सूर्य देव सिंह ने 57 रन, रूद्र ने 28, अंश 20, अंकित 10 और प्रदीप ने 9 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में कैमूर सीसी की ओर से आयुष ने 5 व आभास और विकास ने 2-2 विकेट हासिल किया. 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैमूर सीसी की टीम 15.4 ओवर में मात्र 74 रनों पर सिमट गयी, जिसमें आयुष ने 12, इशान 8 तथा आभास ने 4 रन बनाये. राइजिंग सीसी की ओर से गेंदबाजी में सूर्यदेव ने 4, प्रिंस केशरी, पीयूष और सन्नी ने 2-2 विकेट लिया. सूर्य देव को उनके बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर चुना गया. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बीडीसीए किक्रेट क्लब के सचिव रवि शंकर वर्मा ने प्रदान किया. मैच में अंपायरिंग आनंद पटेल व मोहम्मद आबिद अली तथा स्कोरिंग अमरजीत ने किया. इसके साथ ही इस त्रिकोणीय शृंखला के माध्यम से बीडीसीए क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अभिजीत प्रताप सिंह व सचिव रवि शंकर वर्मा ने सामाजिक विषय जल संरक्षण के बारे में बच्चों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मैच के दौरान एक-एक रन काफी कीमती होता है, ठीक उसी प्रकार प्रकार जल की एक-एक बूंद हमारे जीवन के लिए काफी कीमती है. मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया भगवान पासवान तथा शिक्षक सुनील पांडे ने मिलकर सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किये. दोनों मुख्य अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, जो हमें अनुशासन देने के साथ-साथ स्वस्थ भी रखता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel