भभुआ शहर. जिले की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के उद्देश्य से तीन प्रखंडों में विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कराया जायेगा. यह कार्य केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आरडीएसएस के तहत होगा. इसके लिए जिला प्रशासन और विद्युत विभाग की टीम ने स्थान चिह्नित करना शुरू कर दिया है. विभागीय जानकारी के अनुसार, भभुआ प्रखंड के दतियाव गांव के पास, दुर्गावती प्रखंड के कर्मनाशा इंडस्ट्रियल एरिया के पास और नुआंव प्रखंड के रामकरपुर गांव के पास विद्युत शक्ति उपकेंद्र बनाये जायेंगे. प्रत्येक उपकेंद्र 60 मीटर x 40 मीटर क्षेत्रफल में बनाया जायेगा. स्थान इस तरह चुना गया है कि सड़क मार्ग से जुड़ा हो और घनी आबादी से दूर रहे ताकि सुरक्षा संबंधी समस्या न हो.
क्या हैं आरडीएसएस प्रोजेक्ट का उद्देश्य
सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को स्थायी और मजबूत बनाने के लिए आरडीएसएस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. अब तक उपभोक्ताओं को लोवोल्टेज, अनियमित कटौती और ओवरलोडिंग की समस्या से जूझना पड़ता था. इस योजना के तहत 33/11 केवीए विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण किया जायेगा. इसके बन जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर और स्थायी बिजली आपूर्ति मिलेगी, साथ ही बार-बार आने वाली तकनीकी खराबियों से भी राहत मिलेगी.जिले के लोगों को कैसे मिलेगा फायदा
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले में घरेलू उपभोक्ता, छोटे उद्योग, खेती-किसानी और व्यापार के लिए बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है. इससे मौजूदा नेटवर्क पर दबाव बढ़ने के कारण अक्सर ट्रिपिंग और फॉल्ट की समस्या सामने आती है. नये उपकेंद्रों के चालू हो जाने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और छोटे उद्यमियों को भी सुचारु बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा. भभुआ प्रखंड के दतियाव गांव में बनने वाले उपकेंद्र से आसपास के कई गांव लाभान्वित होंगे. दुर्गावती प्रखंड के कर्मनाशा इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगों की मौजूदगी के कारण वहां बिजली की खपत अधिक है, ऐसे में उपकेंद्र से उद्योगों और उपभोक्ताओं दोनों को राहत मिलेगी. वहीं नुआंव प्रखंड के रामकरपुर इलाके में बनने वाला उपकेंद्र ग्रामीण उपभोक्ताओं को काफी सुविधा देगा.
कहते हैं अधिकारी
कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने बताया कि योजना के तहत चिह्नित जगहों का सर्वे किया जा रहा है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. सभी शक्ति उपकेंद्रों का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुसार होगा. केंद्र का निर्माण हो जाने से बिजली उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

