चैनपुर.
थाना क्षेत्र के लखमनपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चपेट में आने से साइकिल से अपने खेत पर जा रहे एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान लखमनपुर गांव निवासी अवधेश राय के 13 वर्षीय पुत्र अरवी कुमार के रूप में हुई है. किशोर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को इस सड़क पर रखकर उसे जाम कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकार शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में पता चला है कि पिता के रिश्तेदारी में जाने के कारण 13 वर्षीय अरवी कुमार पशुओं को चारा डालने के लिए मंगलवार की शाम साइकिल से अपने खेत की तरफ जा रहा था. जैसे ही वह गांव के बाहर निकाला और कुछ ही दूरी पर गया, तो एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की 13 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद वाहन मौके से भाग निकला. इस घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी और लोगों ने उक्त सड़क को जाम कर दिया. इस घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पता चला है कि अवधेश राय के दो पुत्रों में अरवी बड़ा था. किशोर की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना की जानकारी होते ही प्रखंड विकास की पदाधिकारी शुभम प्रकाश सदर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक सहायता योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक दिया. इस घटना की सूचना मिलते हैं चैनपुर के पूर्व विधायक बृजकिशोर बिंद भी सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बांधया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

