21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : भगवानपुर बाजार में आग बुझाने के दौरान फटा गैस सिलिंडर, फायर फाइटर घायल

भगवानपुर बाजार में आग बुझाने के दौरान गैस सिलिंडर फट गया, जिसकी चपेट में आकर अग्निशमन दस्ते का एक फायर फाइटर बुरी तरह घायल हो गया.

भगवानपुर. भगवानपुर बाजार में आग बुझाने के दौरान गैस सिलिंडर फट गया, जिसकी चपेट में आकर अग्निशमन दस्ते का एक फायर फाइटर बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, आग के आगोश में आकर अलग-अलग दुकानदारों के लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी है. घायल फायर फाइटर नवादा जिले के निवासी विष्णु नारायण सिंह बताये जाते है, जो भगवानपुर थाने में फायर ब्रिगेड टीम का हिस्सा है. जबकि, जिन दुकानदारों का आर्थिक नुकसान हुआ है, उनमें भगवानपुर गांव निवासी प्रेम पासी पिता स्वर्गीय पूर्णमासी पासी, अरविंद कुमार पिता रामायण राम, राकेश गुप्ता पिता बनारसी शाह तथा रंजीत चौधरी पिता रामबचन चौधरी बताये जाते हैं. यह घटना सोमवार की देर रात करीब 1:10 बजे की बतायी गयी है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय बाजार निवासी सह व्यवसायी नंदलाल बिंद ने बताया कि रात करीब 1:00 बजे मेरी खिड़की पर काफी तेज प्रकाश हुआ, मैं जब बाहर निकला तो देखा कि गर्ल्स स्कूल से सटे लोहे की दो गुमटियों में आग लगी है और धू-धूकर जल रहे हैं. यह देख मैंने थाने की पुलिस को सूचना देने के साथ संबंधित दुकानदारों को भी फोन के माध्यम से सूचित किया. सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम व दो टीमें दमकल विभाग की घटना स्थल पर पहुंची, फिर आसपास के पड़ोसियों के सहयोग से दमकल मशीन द्वारा धधकती आग को नियंत्रित करने की कोशिश की जाने लगी. इस दौरान अरविंद कुमार के लोहे की गुमटी में रखा गैस सिलिंडर तेज आवाज के साथ विस्फोट कर गया, जिसके प्रेशर से गुमटी का मोटा शटर उखड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे फायर ब्रिगेड टीम के जवान विष्णु नारायण दास पर गिरा, जिसके जोरदार प्रहार से वह जमीन पर गिर गये और बुरी तरह घायल हो गये. – जवान के गंभीर रूप से घायल होने के बाद बिगड़े हालात इधर, जवान को गंभीर रूप से घायल हुआ देख आग को नियंत्रित करने का कार्य छोड़ कर सर्वप्रथम घायल जवान को बाबू शिव गोविंद प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां से भी घायल जवान की स्थिति गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया. इधर, जब तक घायल फायर फाइटर को अस्पताल भेजा जाता, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर दुकानों में पड़े कई सामानों को अपना निवाला बना लिया था. – स्थानीय लोगों का दावा, असामाजिक तत्वों ने लगायी आग इस घटना में प्रेम पासी की बाइक, इ-रिक्शा तथा ट्रैक्टर-ट्राॅली मिलाकर कुल करीब दो दर्जन नयी टायर के साथ करीब 80 की संख्या में पुरानी उपयोगी टायर जलकर नष्ट हो गये. वहीं, उनका हवा प्रेशर टंकी, डीजल इंजन, इनवर्टर तथा लोहे की गुमटी भी आग की भेंट चढ़ गयी. वहीं, बगल के अरविंद कुमार की लोहे की गुमटी के साथ उसमें पड़े फ्रीजर व काउंटर के साथ दुकान में पड़ी कई सामग्री जलकर नष्ट हो गयी. इस घटना में विशेष रूप से प्रेम पासी को काफी आर्थिक क्षति हुई है, उनके द्वारा इस घटना में करीब तीन से चार लाख रुपये की क्षति होने की अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, अरविंद कुमार को भी करीब एक लाख से अधिक रुपये की क्षति होने की बात बतायी जा रही है. वहीं, छिटपुट क्षति चाउमीन चाट दुकानदार रंजीत चौधरी तथा फल व्यवसायी राकेश गुप्ता को भी हुई है. इधर, इस घटना की सुबह दर्जनों की संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी, तब भी आग की लपटें तथा धुआं घटनास्थल पर देखे जा रहे थे. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह घटना स्वाभाविक नहीं है, इसे असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया है. कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया घायल जवान का इलाज वाराणसी में चल रहा है, फिलहाल वह खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है. सब इंस्पेक्टर अभय कुमार को बाजार की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel