14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े सात करोड़ रुपये के गांजे को पुलिस ने जलाकर किया नष्ट

शुक्रवार की शाम स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सीमेंट फैक्टरी परिसर में एसपी ललित मोहन शर्मा, मुख्यालय डीएसपी तथा थानाध्यक्ष गिरीश कुमार की मौजूदगी में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व में पकड़े गये गांजे को नष्ट किया गया

दुर्गावती. शुक्रवार की शाम स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सीमेंट फैक्टरी परिसर में एसपी ललित मोहन शर्मा, मुख्यालय डीएसपी तथा थानाध्यक्ष गिरीश कुमार की मौजूदगी में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व में पकड़े गये गांजे को नष्ट किया गया. जानकारी के मुताबिक, पूर्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 12 कांडों के तहत लगभग 15 क्विंटल गांजा जब्त किया गया था. उसे न्यायालय के आदेश के पर जांच व तौल के बाद नष्ट कर दिया गया. वहीं, पहली बार जिला पुलिस द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में बरामद किये गये गांजे को जलाया गया है. जिले में मादक पदार्थ गांजे के अवैध धंधे पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि पटना हाइकोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को दुर्गावती थाना क्षेत्र के एक सीमेंट फैक्टरी के परिसर में विभिन्न कांडों में बरामद किये गये 15 सौ किलो गांजे को जलाकर नष्ट किया गया है. प्रति केजी की बात की जाये तो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 50 हजार रुपये प्रति किलो कीमत होगी, जिसकी पूरी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में साढ़े सात करोड़ रुपये के लगभग आंकी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें