15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान के व्यक्ति से शादी कराने के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तारशादी के बाद दुल्हन हुई फरार तो युवक से शादी के नाम पर ऐंठ लिये गये 2.22 लाख रुपयेशादी कराने के नाम पर पकड़ाये लोगों ने राजस्थान निवासी युवक को बुलाया था भभुआफोटो 17, 18 राजस्थान के युवक की फर्जी शादी करा पैसा ऐंठने मामले में गिरफ्तार महिला व युवकप्रतिनिधि, भभुआ सदर. राजस्थान के रहनेवाले एक युवक से शादी का झांसा देकर मारपीट और लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में भभुआ थाने की पुलिस ने एक महिला सहित युवक को गिरफ्तार किया है. शादी कराने के नाम पर राजस्थान निवासी युवक को झांसा देकर मारपीट व लूटपाट करने में धरायी महिला झेंगई डीहरा गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद की पत्नी मंजू देवी और अखलासपुर गांव निवासी युवक मोती गोस्वामी का बेटा संदीप कुमार बताये जाते हैं. इस मामले में राजस्थान के झुंझुनू जिला अन्तर्गत मंडापा थानाक्षेत्र के नुआं हमीरवास निवासी ओमप्रकाश जांगिड़ के बेटे संदीप जांगिड़ ने भभुआ थाना में पुलिस को प्राथमिकी के लिए दिये आवेदन बताया है कि वह वर्तमान में मुंबई के जलगांव में रहकर फर्नीचर का काम करता है. 30 अगस्त 25 को उसके एक रिश्तेदार ने बताया कि बिहार की एक लड़की जिसका नाम मधु है, उसने नेहा नाम की लड़की से उसकी शादी कराने की बात कही है. उसे फोटो भेजा गया तो उसे लड़की पसंद आ गयी. इस बीच चार सितंबर को मधु का फोन आया कि वह लोग शादी के लिए वाराणसी आ जायें, इसके बाद वह सपरिवार नेहा नाम की लड़की से शादी करने के लिए पांच सितंबर को सुबह वाराणसी आ गये. जहां से मधु उन्हें भभुआ ले आयी और उनसे कहा गया कि लड़की के लिए कपड़ा और कॉस्मेटिक का सामान खरीदना है, इसके बाद वह लोग लड़की के लिए 18 हजार रुपये का सामान खरीदकर दिये और वहीं पर उनकी शादी भी करायी गयी. इसके बाद उनसे बोला गया कि लड़की नीचे जायेगी और कपड़े व भोजन के नाम पर वह डेढ़ लाख रुपये दे दे, जिसे उसने दे दिया. कुछ देर बाद जब वह कमरे की छत से नीचे उतरा तो वहां कोई नहीं था. इसके बाद वे लोग उन्हें ढूंढने के लिए काफी भटके, लेकिन कथित मधु और जिससे उसकी शादी करायी गयी थी, वह लड़की नेहा नहीं मिली. लेकिन, ढूंढने के क्रम में मधु के साथ रहा अरविंद पांडेय नामक युवक मिल गया और सभी को पूजा करने शक्ति माता मंदिर जाने का कहते हुए उन्हें मंदिर ले जाया गया. जहां अरविंद पांडेय ने उन्हें डरा धमका कर आठ हजार रुपये ले लिया .इसके बाद डर और दहशत की वजह से वह लोग राजस्थान भाग आये. कथित नेहा ने पुनः बुलावाकर करायी पिटाई और 46 हजार की छिनतईपीड़ित युवक ने दर्ज कराये एफआइआर में बताया है कि जिस नेहा नामक लड़की से उसकी शादी करायी गयी थी, वह उसे बार बार फोन कर उसे भभुआ आने और उसे अपने साथ ले चलने की जिद करने लगी, तो वह पुनः 11 सितंबर को वह अपने दोस्त गोपीचंद पिता राजू राम के साथ भभुआ आया. लेकिन, नेहा के बताये लोकेशन पर वह लोग पहुंचे तो वहां चार पांच बाइक पर रहे लोग उनके साथ मारपीट करते हुए 60 हजार रुपये की डिमांड करने लगे. इसके बाद उसे और उसके दोस्त को जबरन धरती माता मंदिर ले गये, जहां उन्हें मारा- पीटा गया. इस बीच दो लड़के उसे पहाड़ी से नीचे लेकर आये और उसके मोबाइल एकाउंट से 46 हजार रुपये निकलवा लिया और वहां मौजूद नेहा को लेकर सभी वापस चले गये. पुलिस को जानकारी दिये जाने के बाद पकड़ी गयी महिला व युवकधरती माता मंदिर के समीप मारपीट कर 46 हजार रुपये छीन लेने के बाद युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर जब भभुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के शिनाख्त करने पर कथित नेहा नामक लड़की की मां झेंगई डीहरा गांव निवासी मंजू देवी और अखलासपुर निवासी युवक संदीप गोस्वामी को गिरफ्तार करते हुए उन्हें पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फर्जी शादी कराने के नाम पर जिले में सक्रिय है गिरोहबाहरी प्रदेशों के लोगों को फर्जी शादी कराने के नाम पर जिले में काफी अर्से से गिरोह सक्रिय है. इस प्रकार के मामले आये दिन सुनने को आते है. पांच जुलाई को भी ऐसा ही मामला आया था. जहां राजस्थान के ही रहनेवाले एक युवक से शादी कराने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए गये थे. जबकि अखलासपुर गांव में भी एक ऐसा मामला आया था, जहां एक नाबालिग को राजस्थान में शादी कराने के नाम पर दो महिलाएं ले जा रही थीं. लेकिन, ऐन समय में नाबालिग लड़की के परिजनों के बस स्टैंड में पहुंच जाने से दोनों संदिग्ध महिलाएं लड़की को छोड़ भाग निकली थी. इसके पूर्व भी इस प्रकार के कई मामले सामने आते रहे है. दरअसल राजस्थान आदि जगहों पर शादी की उम्र निकल जाने के बाद भी कई लोगों की शादी नहीं हो पाती. अब ऐसे में जालसाज भभुआ में अच्छे घर में शादी कराने का झांसा देकर ऐसे लोगों और उनके परिजनों को फांसते हैं, फिर फर्जी शादी करा

KAIMUR NEWS.राजस्थान के रहनेवाले एक युवक से शादी का झांसा देकर मारपीट और लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में भभुआ थाने की पुलिस ने एक महिला सहित युवक को गिरफ्तार किया है.

शादी के बाद दुल्हन हुई फरार, तो युवक से शादी के नाम पर ऐंठ लिये गये 2.22 लाख रुपये

शादी कराने के नाम पर पकड़ाये लोगों ने राजस्थान निवासी युवक को बुलाया था भभुआ

प्रतिनिधि, भभुआ सदर.

राजस्थान के रहनेवाले एक युवक से शादी का झांसा देकर मारपीट और लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में भभुआ थाने की पुलिस ने एक महिला सहित युवक को गिरफ्तार किया है. शादी कराने के नाम पर राजस्थान निवासी युवक को झांसा देकर मारपीट व लूटपाट करने में धरायी महिला झेंगई डीहरा गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद की पत्नी मंजू देवी और अखलासपुर गांव निवासी युवक मोती गोस्वामी का बेटा संदीप कुमार बताये जाते हैं. इस मामले में राजस्थान के झुंझुनू जिला अन्तर्गत मंडापा थानाक्षेत्र के नुआं हमीरवास निवासी ओमप्रकाश जांगिड़ के बेटे संदीप जांगिड़ ने भभुआ थाना में पुलिस को प्राथमिकी के लिए दिये आवेदन बताया है कि वह वर्तमान में मुंबई के जलगांव में रहकर फर्नीचर का काम करता है. 30 अगस्त 25 को उसके एक रिश्तेदार ने बताया कि बिहार की एक लड़की जिसका नाम मधु है, उसने नेहा नाम की लड़की से उसकी शादी कराने की बात कही है. उसे फोटो भेजा गया तो उसे लड़की पसंद आ गयी. इस बीच चार सितंबर को मधु का फोन आया कि वह लोग शादी के लिए वाराणसी आ जायें, इसके बाद वह सपरिवार नेहा नाम की लड़की से शादी करने के लिए पांच सितंबर को सुबह वाराणसी आ गये. जहां से मधु उन्हें भभुआ ले आयी और उनसे कहा गया कि लड़की के लिए कपड़ा और कॉस्मेटिक का सामान खरीदना है, इसके बाद वह लोग लड़की के लिए 18 हजार रुपये का सामान खरीदकर दिये और वहीं पर उनकी शादी भी करायी गयी. इसके बाद उनसे बोला गया कि लड़की नीचे जायेगी और कपड़े व भोजन के नाम पर वह डेढ़ लाख रुपये दे दे, जिसे उसने दे दिया. कुछ देर बाद जब वह कमरे की छत से नीचे उतरा तो वहां कोई नहीं था. इसके बाद वे लोग उन्हें ढूंढने के लिए काफी भटके, लेकिन कथित मधु और जिससे उसकी शादी करायी गयी थी, वह लड़की नेहा नहीं मिली. लेकिन, ढूंढने के क्रम में मधु के साथ रहा अरविंद पांडेय नामक युवक मिल गया और सभी को पूजा करने शक्ति माता मंदिर जाने का कहते हुए उन्हें मंदिर ले जाया गया. जहां अरविंद पांडेय ने उन्हें डरा धमका कर आठ हजार रुपये ले लिया .इसके बाद डर और दहशत की वजह से वह लोग राजस्थान भाग आये.कथित नेहा ने पुनः बुलावाकर करायी पिटाई और 46 हजार की छिनतई

पीड़ित युवक ने दर्ज कराये एफआइआर में बताया है कि जिस नेहा नामक लड़की से उसकी शादी करायी गयी थी, वह उसे बार बार फोन कर उसे भभुआ आने और उसे अपने साथ ले चलने की जिद करने लगी, तो वह पुनः 11 सितंबर को वह अपने दोस्त गोपीचंद पिता राजू राम के साथ भभुआ आया. लेकिन, नेहा के बताये लोकेशन पर वह लोग पहुंचे तो वहां चार पांच बाइक पर रहे लोग उनके साथ मारपीट करते हुए 60 हजार रुपये की डिमांड करने लगे. इसके बाद उसे और उसके दोस्त को जबरन धरती माता मंदिर ले गये, जहां उन्हें मारा- पीटा गया. इस बीच दो लड़के उसे पहाड़ी से नीचे लेकर आये और उसके मोबाइल एकाउंट से 46 हजार रुपये निकलवा लिया और वहां मौजूद नेहा को लेकर सभी वापस चले गये.

पुलिस को जानकारी दिये जाने के बाद पकड़ी गयी महिला व युवकधरती माता मंदिर के समीप मारपीट कर 46 हजार रुपये छीन लेने के बाद युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर जब भभुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के शिनाख्त करने पर कथित नेहा नामक लड़की की मां झेंगई डीहरा गांव निवासी मंजू देवी और अखलासपुर निवासी युवक संदीप गोस्वामी को गिरफ्तार करते हुए उन्हें पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.फर्जी शादी कराने के नाम पर जिले में सक्रिय है गिरोह

बाहरी प्रदेशों के लोगों को फर्जी शादी कराने के नाम पर जिले में काफी अर्से से गिरोह सक्रिय है. इस प्रकार के मामले आये दिन सुनने को आते है. पांच जुलाई को भी ऐसा ही मामला आया था. जहां राजस्थान के ही रहनेवाले एक युवक से शादी कराने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए गये थे. जबकि अखलासपुर गांव में भी एक ऐसा मामला आया था, जहां एक नाबालिग को राजस्थान में शादी कराने के नाम पर दो महिलाएं ले जा रही थीं. लेकिन, ऐन समय में नाबालिग लड़की के परिजनों के बस स्टैंड में पहुंच जाने से दोनों संदिग्ध महिलाएं लड़की को छोड़ भाग निकली थी. इसके पूर्व भी इस प्रकार के कई मामले सामने आते रहे है. दरअसल राजस्थान आदि जगहों पर शादी की उम्र निकल जाने के बाद भी कई लोगों की शादी नहीं हो पाती. अब ऐसे में जालसाज भभुआ में अच्छे घर में शादी कराने का झांसा देकर ऐसे लोगों और उनके परिजनों को फांसते हैं, फिर फर्जी शादी करा लड़की के साथ पीड़ितों की धनराशि लूट ले जाते हैं.

हिरासत में लिये गये लोगों से पुलिस कर रही पूछताछइस मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में एक महिला व युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel