चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र में 2021 में हुए पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों की मृत्यु के उपरांत व अन्य कारणों से रिक्त हुए पदों के लिए होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर 14 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू थी, जो 20 जून को समाप्त हो गयी. इस अवधि के दौरान चार पदों के लिए चार लोगों ने नामांकन पत्र भरे. बढ़ौना पंचायत के वार्ड 11 व 12 व बिउर मानपुर पंचायत के वार्ड 4 में वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव होना है, जबकि मझुई पंचायत के वार्ड 10 में पंच पद के लिए चुनाव होना है. 21 से 23 जून तक नामांकन प्रपत्रों की संविक्षा की जायेगी. 25 जून को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. इस पंचायत उपचुनाव में नौ जुलाई को मतदान होगा. मतों की गिनती 11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय पर होना है. इस उपचुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी जोर-जोर से चल रही है. चार पदों पर होने वाले इस उपचुनाव को लेकर चार लोगों ने ही नामांकन प्रपत्र दाखिल किये हैं. बढ़ौना पंचायत के वार्ड 11 से बमभोला राम, वार्ड 12 से दलजीरा देवी, बिउर मनापुर पंचायत के वार्ड 4 से बेचन शाह वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन पर्चा भरा है. मझुई पंचायत के वार्ड 10 से पंच पद के लिए सोनमती देवी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन की निर्धारित समय अवधि समाप्त हो गयी है. चार पदों के लिए चार लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है. उन्होंने बताया हर पद के लिए एक-एक नामांकन होने के कारण यदि सभी का नामांकन प्रपत्र सही हुआ, तो सभी निर्विरोध विजयी घोषित कर दिये जायेंगे. नामांकन प्रपत्र जमा करने के लिए बनाये गये काउंटर पर नामांकन प्रपत्र जमा करने आने वाले लोगों को उपेश कुमार, संजय सक्सेना व राकेश कुमार सिंह द्वारा सहयोग किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

