नुआंव. रविवार की दोपहर एक करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से प्रखंड क्षेत्र की तीन सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क अवशेष योजना के अंतर्गत का शिलान्यास विधायक अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया. इस दौरान 73 लाख 400 रुपये की लागत से 556 मीटर अवंती चपरांग के ब्रह्मस्थान से सातनपुरवा बस्ती तक काली करण, 22 लाख 200 रुपये की लागत से 89 मीटर कोटा पंचायत के कर्महरी गांव में कालीकरण कार्य व 40 लाख 735 रुपये की लागत से तपोवन टोला में होने वाली कालीकरण सड़क का शिलान्यास किया गया. इस दौरान ग्रामीणों में बनने वाली सड़क से खुशी की लहर देखी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संदेश चौधरी ने किया. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता बबलू राय, पूर्वी मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता, नागेंद्र राय, अरुण कुशवाहा, महामंत्री राजीव श्रीवास्तव, नमोनारायण चतुर्वेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीराम राय, संजय जायसवाल, दिनेश उपाध्याय, प्रमोद सिंह, तंजीम अख्तर, श्यामनारायण बिंद, कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार गुप्ता, संवेदक मनीष विनोद, कंस्ट्रक्शन सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

