मोहनिया शहर.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब धंधेबाज नये-नये हथकंडे अपना तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब मुख्य सड़क छोड़ लिंक सड़क से शराब की तस्करी कर रहे हैं. कुछ इसी तरह का मामला मोहनिया थाना के भरखर गांव के पास कैथिया गांव को जाने वाली सड़क पर सोमवार देर रात देखने को मिला. शराब धंधेबाज की बाइक के धक्के से खेत का पटवन कर रहे एक किसान घायल हो गये. जिनकी स्थिति गंभीर होने की वजह से अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. इधर, जब धंधेबाज को पकड़ने के लिये किसान ने हो हल्ला किया, तो पीछे से दूसरी बाइक से पहुंचे धंधेबाज के साथी फायरिंग करते हुए पहुंचे. और साथी को शराब सहित अपनी बाइक पर बिठाकर भाग निकले. इधर, सूचना पर मंगलवार की सुबह जांच के लिए पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से धंधेबाज की बाइक व एक खोखा को बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब 11 बजे किसान धीरेंद्र कुमार खेतों में पटवन के लिए अपने खेत के सामने सड़क किनारे बैठे थे. इसी दौरान लाइट बंद कर बोरे में शराब भरकर ले जा रहे दो धंधेबाजों की बाइक किसान को धक्का मारते हुए अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी. हादसे में किसान बुरी तरह घायल हो गये. घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह मोहनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नहर से तस्कर की बाइक व एक खोखा बरामद की. हालांकि, घटनास्थल से शराब नहीं मिली. जब्त बाइक के आधार पर पुलिस तस्कर का पता लगाने में जुटी हुयी है.पकड़ाने के भय से धंधेबाजों ने की फायरिंगमोहनिया थाना के भरखर गांव के समीप कैथिया गांव को जाने वाली सड़क से शराब की तस्करी करने के दौरान किसान को धक्का मारने के बाद पकड़े जाने के भय से तस्करों ने फायरिंग कर दी और अपने साथी व शराब को दूसरी बाइक से लेकर भाग गये. धक्का लगने के बाद जब किसान ने शोर मचाया, तब पास के खेत में काम कर रहे किसान के भाई मौके पर पहुंचे. तभी पीछे से दूसरी बाइक पर धंधेबाज पहुंच गये. उन्होंने हवाई फायरिंग शुरू कर दी और धमकाने लगे कि अगर कोई पास आया, तो गोली मार देंगे. इसके बाद धंधेबाज शराब की बोरी उठाकर दूसरी बाइक पर लाद कर भाग निकले. जबकि अपनी पलटी हुई बाइक वहीं छोड़ दी. इस पूरी घटना में खास बात या रही कि तस्कर इस कदर चालाक थे कि पुलिस के डर से रात्रि में बिना लाइट जलाये और बिना नंबर प्लेट के बाइक से तस्करी कर रहे थे. ताकि किसी को जानकारी न हो सके, यहां तक कि हथियार रखते हुए उसे चलाने से भी तनिक भी गुरेज नहीं किये.
क्या कहते हैं थाना अध्यक्षइस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने पूछे जाने पर बताया कि किसान से मिली जानकारी के अनुसार भरखर गांव के पास शराब तस्कर बाइक का लाइट बंद कर शराब लेकर जा रहे थे. उससे धक्का लग गया. जब पकड़ने का प्रयास किया, तो तस्कर के साथी द्वारा फायरिंग करते हुए तस्कर व शराब लेकर मौके से भाग गये. सूचना पर जांच के लिये पुलिस पहुंची थी जहां से तस्कर की बाइक व एक खोखा बरामद की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

