21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : 25 लाख का चेक बाउंस मामले में व्यवसायी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

शहर में 25 लाख रुपये का चेक बाउंस कर जाने के मामले में एक व्यवसायी ने नगर थाने में आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.

भभुआ सदर. शहर में 25 लाख रुपये का चेक बाउंस कर जाने के मामले में एक व्यवसायी ने नगर थाने में आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. इस मामले में व्यवसायी वार्ड चार,प्रोफेसर कॉलोनी निवासी दीनानाथ साह के बेटे हरिशंकर प्रसाद गुप्ता ने रोहतास जिला अंतर्गत शिवसागर थानाक्षेत्र के रोझई गांव निवासी रंजीत पांडेय और उनकी पत्नी सुनीता देवी के खिलाफ साजिश व षड्यंत्र के तहत चेक बाउंस करने का आरोप लगाते हुए बताया है कि वह और आरोपित रंजीत पांडेय चावल का व्यवसाय करते थे. इस बीच आरोपित और उसकी पत्नी ने उसे चावल का व्यवसाय करने के लिए सहमत किया, तो उसने अनिता देवी के खाते में किश्तों में एक बार 1850000 और 1394000 डाल दिया, लेकिन रुपये देने के बाद दोनों पति-पत्नी की नीयत बदल गयी और उनके द्वारा ना ही चावल का व्यवसाय किया गया और ना ही उनका रुपये लौटाया गया. बहुत कहने पर सुनीता देवी ने उनके भाई रविशंकर गुप्ता के खाते में 744000 रुपये विभिन्न तिथियों में ट्रांसफर किया. इसके बाद बहुत तगादा करने पर रंजीत पांडेय ने उसे बकाया रह गये 25 लाख रुपये का चेक दिया. इस बीच उसने उक्त चेक एचडीएफसी बैंक मोहनिया शाखा में जमा किया, तो बैंक ने यह कहते हुए चेक लौटा दिया कि इस खाते में उचित रकम नहीं है. इससे यह प्रतीत होता है कि षडयंत्र के तहत दोनों पति-पत्नी उसका रुपये लौटाना नहीं चाहते हैं. इस धोखाधड़ी मामले में नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने एफआइआर दर्ज कर ली है. साथ ही पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel