भगवानपुर. शुक्रवार की रात भगवानपुर बाजार में स्थित एक किराने की दुकान में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी, जिससे उसमें पड़े बिस्कुट, मिक्सचर, सर्फ इत्यादि सामान जलकर नष्ट हो गये. वह तो गनीमत रही कि आग का दायरा सीमित रह गया और दुकान के बाहर व अंदर काउंटर तक कुछ हिस्से जलने के बाद आग दुकान में अंदर रखे सामानों तक नहीं पहुंचा, अन्यथा नुकसान का आंकड़ा काफी बढ़ सकता था. जिस व्यवसायी की दुकान में आग लगायी गयी, वह भगवानपुर गांव निवासी पप्पू प्रसाद कश्यप बताया गया है. इधर, घटना के संबंध में व्यवसायी पप्पू प्रसाद कश्यप व नन्हें कश्यप ने बताया कि इस घटना की जानकारी हमें तब हुई, जब हम दोनों भाई शनिवार की तड़के सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे, तब देखा कि दुकान का शटर काला पड़ा है. फिर जब दुकान को खोला तो पाया कि कुछ हद तक सामान भी जले पड़े हैं, वहीं दुकान के काउंटर को भी इस आग लगी की वारदात में नुकसान पहुंचा है. उक्त दोनों दुकानदार बंधुओं ने बताया कि इस घटना को लेकर हमें किसी पर भी संदेह नहीं हैं, मगर हम निश्चित तौर पर यह कह सकते हैं कि इस वारदात को किसी असामाजिक तत्व के लोगों ने अंजाम दिया है. घटना की सुबह वारदात स्थल पर पंचायत के पूर्व मुखिया गब्बर मियां भी पहुंचे थे, जिनके द्वारा थाने की पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना करने पर थानेदार प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची, जिसके द्वारा घटना की तहकीकात की गयी है. खबर लिखे जाने तक पीड़ित दुकानदारों द्वारा पुलिस को आवेदन देने की बात कही जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

