13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस टीम पर हमले के मामले में दो महिला समेत सात गिरफ्तार

इस्माइलपुर गांव में दखल दिलवाने गये थे अधिकारी व पुलिस बल, पुलिस दो आरोपितों को पहले ही कर चुकी हैं गिरफ्तार

चैनपुर. थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ की तलहटी स्थित इस्माइलपुर गांव में न्यायालय के निर्देश पर बीते 10 अगस्त की शाम जमीन का दखल-दिलावाने गयी पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम पर हएु हमले के मामले में छापेमारी कर दो महिला समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में इस्माइलपुर गांव निवासी दिहल राम, बाबूलाल राम, परदेसी राम, प्रेम राम, विकास कुमार, बदामी देवी पति दिहल राम व गीता देवी, पति स्वर्गीय जयप्रकाश राम शामिल हैं. सभी गिरफ्तार आरोपितों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. ज्ञात हो कि 10 अगस्त को न्यायालय के निर्देश पर दखल-दिलाने के लिए गये न्यायालय के कर्मी पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी पर असामाजिक तत्वों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. हमले से पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी खुद को संभाल नहीं पाये. इस कारण आधा से अधिक लोग घायल हो गये. वहीं, एक महिला हवलदार सीमा कुमारी व एक सिपाही गौतम तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जबकि न्यायालय के कर्मी व अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को भी चोटें आयी. वहीं, न्यायालय की कर्मियों की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इसे मामले में पहले भी दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं. इनमें इस्माइलपुर गांव निवासी हनुमान राम के पुत्र मनोज राम व दिहल राम के पुत्र विपिन कुमार शामिल हैं. ज्ञात हो कि इस्माइलपुर निवासी गुलाब राम को उनकी जमीन पर दखल दिलाने के लिए एसडीएम अमित कुमार एसडीपीओ उपेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी बब्बन पाल, थानाध्यक्ष विजय प्रसाद दलबल के साथ गांव पहुंचे थे. इसके बावजूद काफी संख्या में असामाजिक तत्वों ने ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया था. इस घटना के बाद अंचलाधिकारी बब्बन पाल के चैनपुर थाने में 40 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस व प्रशासन पर हुए पथराव एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel