चैनपुर.
थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में जमीन के विवाद को लेकर एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला अपने पति के साथ चैनपुर थाना पहुंची. पति ने आवेदन देकर हाटा के तीन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. हटा बाजार निवासी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि जब वे सुबह अपने घर पर नहीं थे, तो इस समय विष्णु शर्मा के तीन पुत्र ओम प्रकाश शर्मा, आशीष सेन शर्मा व शत्रुघ्न शर्मा उसके हिस्से की जमीन को जोतने लगे. दिये गये आवेदन में जयप्रकाश शर्मा ने बताया है कि जब उनकी पत्नी ने खेत जोतने से मना किया तो उन लोगों ने मिलकर पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है